पणजी: प्रधानमंत्री गोवा में चुनावी जनसभा कर रहे हैं. उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. मोदी ने कहा कि कांग्रेस सत्ता के लिए किसी भी हद तक जा सकती है. उन्होंने दिवंगत मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर और राहुल गांधी की मुलाकात का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि नामदार हालचाल पूछने गए थे, बाहर निकलते ही झूठ बोला.
-
LIVE: PM Modi addresses Public Meeting at Panaji, Goa. #ModiOnceMore https://t.co/UYMCGrlxAV
— BJP (@BJP4India) April 10, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">LIVE: PM Modi addresses Public Meeting at Panaji, Goa. #ModiOnceMore https://t.co/UYMCGrlxAV
— BJP (@BJP4India) April 10, 2019LIVE: PM Modi addresses Public Meeting at Panaji, Goa. #ModiOnceMore https://t.co/UYMCGrlxAV
— BJP (@BJP4India) April 10, 2019
प्रधानमंत्री का बिंदुवार संबोधन:
- शातिर जेबकतरों की खासियत होती है, जेब काटने के बाद चोर-चोर करते हुए खुद भी दौड़ने लगता है.
- मनोहर पर्रिकर मौत से मुकाबला कर रहे थे, उन्हें झूठ का जवाब देने बाहर निकलना पड़ा.
- पर्रिकर जी ने गोवा के लिए जीवन का पल-पल समर्पित किया, झूठ पकड़े जाने पर भी इनके (कांग्रेस) चेहरे पर शिकन नहीं.
- असंवेदनशील लोगों पर भरोसा नहीं किया जा सकता.
- उनके मन पर एक बोझ है, पिताजी के पाप का. बोफोर्स का. उसको धोने के लिए सारी दुनिया पर पाप मढ़ने का पाप कर रहे हैं.
- वंश और विरासत से पार्टी की कमान मिल सकती है. सवा सौ करोड़ देशवासियों के मन में भरोसा कहां से लाओगे.
- कांग्रेस सत्ता के लिए किसी भी स्तर तक जा सकती है. गोवा से बेहतर शायद ही कोई ये बात जानता है.
मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि जब भी आपको मनोहर जी की कमी महसूस हो, मैं आपके साथ हूं.
क्योंकि हम सबका सपना है, हम सबकी जिम्मेदारी है कि मनोहर जी के गोवा को लेकर जो सपने थे वो पूरे करने हैं और इसमें मैं भी आपका साथी हूं