नई दिल्ली: यमुनापार के बाबरपुर इलाके में एक नाबालिग को दोस्त से उधार दिए पैसे वापस मांगना, उस समय महंगा पड़ गया, जब दोस्त ने पैसे वापस करने की बजाय चाकू घोंपकर कत्ल कर दिया और मौके से फरार हो गया. वारदात के बाद वेलकम थाना पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को महज 16 घंटों में ही गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की पहचान महबूब के रूप में हुई है. पुलिस ने उसके पास से वारदात में इस्तेमाल चाकू भी बरामद कर लिया है.
उत्तर-पूर्वी जिले के डीसीपी संजय कुमार सेन ने बताया कि रात करीब सात बजे वेलकम थाना क्षेत्र में लगने वाले पूर्वी बाबरपुर की गली नंबर-26 में चाकूबाजी की एक कॉल पीसीआर पर मिली थी. इस घटना में घायल 17 वर्षीय युवक को तत्काल ही हेडगेवार अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों से उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस मौके पर पहुंची और मुआयना करने के बाद हत्या की धाराओं में केस दर्ज करने के बाद तहकीकात शुरू कर दी.
डीसीपी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए एसीपी सीलमपुर सुरेश चंद्र की देखरेख में SHO वेलकम विजय कुमार वत्स के नेतृत्व में एसआई अंकुर, ASI धर्मवीर, कांस्टेबल परविन्द्र, अरुण, उद्धम सिंह और मुकेश की टीम बनाकर तफ्तीश शुरू की है. तहकीकात में पता लगा कि गली नंबर तीन बाबरपुर इलाके में ही रहने वाले महबूब नामक युवक ने नाबालिग को चाकू मारे थे. जांच में यह बात भी सामने आई कि मरने वाला नाबालिग और आरोपी युवक आपस में दोस्त थे और एक कैंडी बनाने की फैक्ट्री में एक साथ लेबर का काम करते थे.
ये भी पढ़ेंःदिल्ली की स्थिति पर भावुक हुए कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित, बोले- केजरीवाल पर दर्ज हो हत्या का मुकदमा
छह महीने पहले लिया था पैसा उधार
पुलिस के मुताबिक, जांच पड़ताल यह बात सामने आई कि आरोपी महबूब ने छह महीने पहले मृतक से पांच हजार रुपये उधार लिए थे. मृतक कई बार पैसे वापस करने की मांग कर चुका था, लेकिन महबूब आनाकानी कर रहा था. घटना वाली शाम नाबालिग पैसे मांगने के लिए महबूब के घर गया था. बताया जा रहा है कि इस दौरान दोनों की कहासुनी हो गई और महबूब ने चाकू निकालकर उसकी छाती और हाथ पर ताबड़तोड़ कई वार कर दिए और मौके से फरार हो गया.
पुलिस टीम ने आरोपी की तलाश में कई जगहों पर छापेमारी की, लेकिन उसका सुराग नहीं मिला. इस दौरान मिली एक सटीक सूचना पर, टीम ने आरोपी महबूब को बाबरपुर मस्जिद वाली गली से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल चाकू और एक मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया. पुलिस के मुताबिक, मृतक और आरोपी मूलरूप से बिहार के रहने वाले हैं और बेहद गरीब परिवार से हैं. मृतक पांचवीं तक पढ़ा लिखा है. उसके परिवार में मां और दो शादीशुदा बहनें हैं. जबकि, आरोपी महबूब बिहार के बेगूसराय का रहने वाला है. इसके परिवार में नौ बहनें हैं. इसके पिता मजदूर बढ़ई हैं.