ETV Bharat / crime

जून में पत्नी ने जीजा संग मिलकर की थी पति की हत्या, जुलाई में हुआ खुलासा

ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना पुलिस ने एक हत्या के मामले का खुलासा करते हुए महिला समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, हत्या 45 लाख रुपये के लिए की गई थी. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
author img

By

Published : Jul 25, 2021, 10:15 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा : ग्रेटर नोएडा में पिछले महीने एक शख्स की हत्याकर शव को बुलंदशहर ले जाकर नहर में फेंक दिया गया था. उसी मामले में पुलिस ने रविवार को बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने हत्या के पीछे पत्नी और उसके जीजा समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है. आगे की कार्रवाई में पुलिस जुटी हुई है.

दरअसल, ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र से 27, 28 जून की रात में अजीत नाम के एक शख्स गढ़ी शाहदरा सेक्टर 141 से लापता हो गया था. इसके बाद अजीत की तलाश उसके भतीजे ने करनी शुरू कर दी. कई जगह पता लगाने के बाद जब अजीत का कुछ पता नहीं लगा, तो भतीजे सूरज ने 30 जून को थाने पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. इसके बाद पुलिस कई दिनों से मामले की जांच में जुटी हुई थी. इसके बाद जब पुलिस ने बाकि बिंदुओं पर जांच की तो पता चला कि अजीत की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसकी कविता ने ही अपने जीजा मोहित के साथ की है. अजीत की हत्या 45 लाख रुपये के लिए की गई थी. इस घटना में कविता के साथ आदेश, कपिल नाम के शख्स भी शामिल थे. पुलिस ने इन सभी आरोपियों को सूरजपुर थाना क्षेत्र के SNG रोड से रविवार को गिरफ्तार किया है. पुलिस इन सभी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई कर रही है.

आपको बता दें कि मृतक अजीत पुत्र हरपत ने कुछ दिनों पूर्व अपना प्लॉट बेचा था, जिसमें उसे 45 लाख रुपये मिले थे. पैसे बैंक अकाउंट में थे और बैंक अकाउंट में नाम मृतक और उसकी पत्नी कविता दोनों का था. अजीत के दो बच्चे हैं, जिनकी उम्र 15 से 17 साल के करीब है.

अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि गुमशुदा व्यक्ति अजीत पुत्र हरपत निवासी गढ़ी शाहदरा की हत्या कर शव को कपला गांव झज्जर के पास गंग नहर में फेंक देने की बात बताई गई है. जहां पर गुमशुदा व्यक्ति का क्रेडिट कार्ड और आधार कार्ड के साथ ही घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की गई है. गुमशुदा व्यक्ति का शव बरामद नहीं हो सका है. शव बरामद करने हेतु प्रयास किया जा रहा है.

इलामारन जी , एडिशनल DCP क्राइम ब्रांच

नई दिल्ली/नोएडा : ग्रेटर नोएडा में पिछले महीने एक शख्स की हत्याकर शव को बुलंदशहर ले जाकर नहर में फेंक दिया गया था. उसी मामले में पुलिस ने रविवार को बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने हत्या के पीछे पत्नी और उसके जीजा समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है. आगे की कार्रवाई में पुलिस जुटी हुई है.

दरअसल, ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र से 27, 28 जून की रात में अजीत नाम के एक शख्स गढ़ी शाहदरा सेक्टर 141 से लापता हो गया था. इसके बाद अजीत की तलाश उसके भतीजे ने करनी शुरू कर दी. कई जगह पता लगाने के बाद जब अजीत का कुछ पता नहीं लगा, तो भतीजे सूरज ने 30 जून को थाने पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. इसके बाद पुलिस कई दिनों से मामले की जांच में जुटी हुई थी. इसके बाद जब पुलिस ने बाकि बिंदुओं पर जांच की तो पता चला कि अजीत की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसकी कविता ने ही अपने जीजा मोहित के साथ की है. अजीत की हत्या 45 लाख रुपये के लिए की गई थी. इस घटना में कविता के साथ आदेश, कपिल नाम के शख्स भी शामिल थे. पुलिस ने इन सभी आरोपियों को सूरजपुर थाना क्षेत्र के SNG रोड से रविवार को गिरफ्तार किया है. पुलिस इन सभी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई कर रही है.

आपको बता दें कि मृतक अजीत पुत्र हरपत ने कुछ दिनों पूर्व अपना प्लॉट बेचा था, जिसमें उसे 45 लाख रुपये मिले थे. पैसे बैंक अकाउंट में थे और बैंक अकाउंट में नाम मृतक और उसकी पत्नी कविता दोनों का था. अजीत के दो बच्चे हैं, जिनकी उम्र 15 से 17 साल के करीब है.

अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि गुमशुदा व्यक्ति अजीत पुत्र हरपत निवासी गढ़ी शाहदरा की हत्या कर शव को कपला गांव झज्जर के पास गंग नहर में फेंक देने की बात बताई गई है. जहां पर गुमशुदा व्यक्ति का क्रेडिट कार्ड और आधार कार्ड के साथ ही घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की गई है. गुमशुदा व्यक्ति का शव बरामद नहीं हो सका है. शव बरामद करने हेतु प्रयास किया जा रहा है.

इलामारन जी , एडिशनल DCP क्राइम ब्रांच

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.