ETV Bharat / crime

वजीराबाद पुलिस ने डेढ़ दर्जन मामलों में शामिल बदमाश को किया गिरफ्तार - Complainant Anil Kumar

वजीराबाद थाना पुलिस (Wazirabad police) ने घटना के कुछ ही घंटों बाद एक बदमाश को गिरफ्तार किया है, जो वजीराबाद थाना इलाके का घोषित अपराधी है. उस पर पहले से अलग-अलग थानों में 18 आपराधिक मामले दर्ज हैं.

बदमाश
बदमाश
author img

By

Published : Jun 7, 2021, 10:11 PM IST

नई दिल्लीः वजीराबाद थाना पुलिस ने घटना के कुछ ही घंटों बाद एक बदमाश को गिरफ्तार (arrested crook) किया है, जो वजीराबाद थाना इलाके का घोषित अपराधी है. उस पर पहले से अलग-अलग थानों में 18 आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस टीम ने आरोपी के पास से एक मोबाइल फोन और एक चाकू भी बरामद किया है. बदमाश बीते दिसंबर में आर्म्स एक्ट के मामले में जेल से बाहर आया था.

उत्तरी जिले के डीसीपी ने बताया कि शिकायतकर्ता अनिल कुमार (Complainant Anil Kumar) ने शिकायत दी थी कि वह सुबह मॉर्निंग वॉक करने के बाद, जब वापस घर लौट रहे थे. करीब 5:45 बजे पीछे से एक लड़का आया. उसका नाम मनोज है. उसकी उम्र 32 वर्ष है. वह संगम विहार में रहता है. उसने पीड़ित की गर्दन पीछे से दबा दी और चाकू की नोक पर जेब से मोबाइल फोन और नकदी लेकर भाग गया. पीड़ित की शिकायत के आधार पर वजीराबाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और आरोपी की तलाश शुरू कर दी.

तिमारपुर के एसीपी स्वागत पाटिल और वजीराबाद थाने के एसएचओ भास्कर शर्मा की देख-रेख में एएसआई प्रेमराम और कास्टेबल अरुण ने मामले की जांच शुरू की और टेक्निकल सर्विलांस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस पूछताछ में पता चला कि आरोपी पर पहले भी अलग-अलग थानों में हत्या, डकैती, सेंधमारी, हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट और एक्साइज एक्ट के डेढ़ दर्जन आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस टीम ने आरोपी के पास से मोबाइल फोन और रसोई में प्रयोग किया जाने वाला चाकू बरामद कर लिया है.

नई दिल्लीः वजीराबाद थाना पुलिस ने घटना के कुछ ही घंटों बाद एक बदमाश को गिरफ्तार (arrested crook) किया है, जो वजीराबाद थाना इलाके का घोषित अपराधी है. उस पर पहले से अलग-अलग थानों में 18 आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस टीम ने आरोपी के पास से एक मोबाइल फोन और एक चाकू भी बरामद किया है. बदमाश बीते दिसंबर में आर्म्स एक्ट के मामले में जेल से बाहर आया था.

उत्तरी जिले के डीसीपी ने बताया कि शिकायतकर्ता अनिल कुमार (Complainant Anil Kumar) ने शिकायत दी थी कि वह सुबह मॉर्निंग वॉक करने के बाद, जब वापस घर लौट रहे थे. करीब 5:45 बजे पीछे से एक लड़का आया. उसका नाम मनोज है. उसकी उम्र 32 वर्ष है. वह संगम विहार में रहता है. उसने पीड़ित की गर्दन पीछे से दबा दी और चाकू की नोक पर जेब से मोबाइल फोन और नकदी लेकर भाग गया. पीड़ित की शिकायत के आधार पर वजीराबाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और आरोपी की तलाश शुरू कर दी.

तिमारपुर के एसीपी स्वागत पाटिल और वजीराबाद थाने के एसएचओ भास्कर शर्मा की देख-रेख में एएसआई प्रेमराम और कास्टेबल अरुण ने मामले की जांच शुरू की और टेक्निकल सर्विलांस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस पूछताछ में पता चला कि आरोपी पर पहले भी अलग-अलग थानों में हत्या, डकैती, सेंधमारी, हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट और एक्साइज एक्ट के डेढ़ दर्जन आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस टीम ने आरोपी के पास से मोबाइल फोन और रसोई में प्रयोग किया जाने वाला चाकू बरामद कर लिया है.

बदमाश को किया गिरफ्तार

ये भी पढ़ें-Malviya Nagar: बच्चों पर पिता की ही थी गंदी नजर! थाने पहुंची मां

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.