नई दिल्ली: उत्तम नगर पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. इसके पास से पिस्टल और कारतूस बरामद किया गया है. उसकी पहचान अंकित यादव के रूप में हुई है. वह उत्तम नगर के हस्तसाल गांव का रहने वाला है.
अय्यप्पा पार्क इलाके से गिरफ्तार
डीसीपी संतोष कुमार मीणा ने बताया कि उत्तम नगर के एसएचओ रामकिशोर की देखरेख में कॉन्स्टेबल श्याम पेट्रोलिंग ड्यूटी पर तैनात थे. अय्यप्पा पार्क इलाके में पहुंचने पर कॉन्स्टेबल ने एक संदिग्ध युवक को चेकिंग के लिए रुकने का इशारा किया, लेकिन वह पुलिस से बचकर भागने की कोशिश करने लगा. इस पर कॉन्स्टेबल ने कुछ दूरी तक उसका पीछा कर धर दबोचा. इसके बाद उत्तम नगर थाने में आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. अब पुलिस पूछताछ कर आगे की कार्यवाही कर रही है.
ये भी पढ़ेंःभाजपा मुख्यालय पर दिल्ली कांग्रेस का प्रदर्शन, सिलेंडर लेकर पहुंचे कार्यकर्ता