नई दिल्लीः दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की टीम ने एक भारतीय हवाई यात्री को 33 लाख रुपये मूल्य के अमेरिकी डॉलर के साथ गिरफ्तार किया है. यात्री की पहचान अर्जुन कुमार यादव के रूप में हुई है. सुबह 07:00 बजे कोलकाता होते हुए बैंकाक जाने वाला था. सीआईएसएफ प्रवक्ता के अनुसार सीआईएसएफ की टीम टर्मिनल तीन के चेक-इन एरिया में एक हवाई यात्री की गतिविधियाें काे संदिग्ध पाया.
शक के आधार पर उसके लगेज की जांच की गयी. एक्स-रे मशीन से स्क्रीनिंग के दौरान उसके बैग में बने फॉल्स बॉटम में कुछ संदिग्ध इमेज नजर आया. जिसकी जानकारी सीआईएसएफ और कस्टम के वरिष्ठ अधिकारियों को दी गयी. उसे डिपार्चर के पास कस्टम ऑफिस ले जाया गया, जहां उसके लगेज की तलाशी ली गयी. बैग में 41 हजार अमेरिकी डॉलर बरामद की गई. इसकी कीमत 33 लाख रुपये बताई जा रही है. करेंसी के उसके पास होने से संबंधित कोई वैलिड डॉक्युमेंट्स, नहीं दे पाया, जिसके बाद सीआईएसएफ ने बरामद करेंसी और यात्री काे कस्टम के हवाले कर दिया.
20 लाख के साेना के साथ गिरफ्तारः
दिल्ली एयरपोर्ट पर कस्टम की टीम ने एक भारतीय हवाई यात्री के पास से 471.75 ग्राम गोल्ड बरामद किया है. इसे तस्करी कर इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 तक लाया गया था. इस मामले में कस्टम ने आरोपी हवाई यात्री को गिरफ्तार कर लिया है. बरामद साेना का मूल्य लगभग साढ़े 20 लाख रुपये आंकी गयी है.
इसे भी पढ़ेंः नोएडाः सॉस और पानी की बाेतलाें के बीच छिपाकर हरियाणा से बिहार ले जा रहा था शराब, एक गिरफ्तार
कस्टम के ज्वाइंट कमिश्नर के अनुसार, कस्टम की टीम ने फ्लाइट नम्बर G8-76 से दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 पर पहुंचे हवाई यात्री को शक के आधार पर जांच के लिए रोका. लगेज और उसकी तलाशी में 545 ग्राम ब्राउन कलर का पेस्ट बरामद किया गया. जिसे एक्सट्रेक्ट करने पर 471.75 ग्राम गोल्ड मिला. जिसकी कीमत 20 लाख 65 हजार रुपये से ज्यादा बताई जा रही है.