ETV Bharat / crime

नारायणा: जॉब दिलाने के नाम पर ठगी करने के आरोप में दो गिरफ्तार

नारायणा पुलिस टीम ने चीटिंग के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जो बेरोजगार युवकों को नौकरी दिलाने के नाम पर उनसे रुपए ठगते थे. इनके पास से मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड और नौकरी के विज्ञापन के पैंफलेट बरामद हुए हैं.

two cheaters arrested by naraina police in delhi
नारायणा थाना
author img

By

Published : Feb 13, 2021, 7:20 PM IST

नई दिल्ली: वेस्ट दिल्ली के नारायणा पुलिस टीम ने चीटिंग के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जो बेरोजगार युवकों को नौकरी दिलाने के नाम पर उनसे रुपए ठगते थे. इनके पास से मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड और नौकरी के विज्ञापन के पैंफलेट बरामद हुए हैं. आरोपियों की पहचान हारुण मोहम्मद और अभिषेक कुमार उर्फ अमन के रूप में हुई है.

ठगी करने के आरोप में दो गिरफ्तार
डीसीपी के अनुसार, पुलिस को चीटिंग के बारे में जानकारी मिली थी. जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो पीड़ित आसिफ इकबाल ने उन्हें बताया कि उससे अभिषेक कुमार और हारुन मोहम्मद नाम के दो लोगों द्वारा जॉब दिलवाने के नाम पर रुपए लिए गए हैं, लेकिन जब उसने 14,000 रुपये दे दिए तो दोनों ने उसका फोन उठाना बंद कर दिया. इसके बाद पुलिस ने नारायणा थाने में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की.

कॉलेज से संपर्क कर निकाल लेते थे स्टूडेंट्स का डाटा
एसीपी मायापुरी विजय सिंह की देखरेख में एसएचओ नारायणा समीर श्रीवास्तव की टीम ने इनके ठिकाने पर छापेमारी करते हुए दोनों को गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई. पूछताछ में दोनों ने बताया कि वह अलग-अलग कॉलेज से संपर्क करके उनसे स्टूडेंट का डाटा लेते थे और फिर प्लेसमेंट एजेंसी के नाम पर उन स्टूडेंट को फोन करते थे. इसके साथ ही वह कंपनी के फेक अप्वाइंटमेंट लेटर भी उपलब्ध करवाते थे. वह इसी तरह दिल्ली और दिल्ली के बाहर भी अलग-अलग नाम से प्लेसमेंट एजेंसी चलाते थे और लोगों के साथ धोखाधड़ी करते थे. जानकारी के अनुसार, यह दोनों लगभग दो साल से इसी तरह अलग-अलग राज्यों के बेरोजगार लोगों को अपना निशाना बना रहे थे, जिसके बाद अब पुलिस टीम इनसे पूछताछ कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

नई दिल्ली: वेस्ट दिल्ली के नारायणा पुलिस टीम ने चीटिंग के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जो बेरोजगार युवकों को नौकरी दिलाने के नाम पर उनसे रुपए ठगते थे. इनके पास से मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड और नौकरी के विज्ञापन के पैंफलेट बरामद हुए हैं. आरोपियों की पहचान हारुण मोहम्मद और अभिषेक कुमार उर्फ अमन के रूप में हुई है.

ठगी करने के आरोप में दो गिरफ्तार
डीसीपी के अनुसार, पुलिस को चीटिंग के बारे में जानकारी मिली थी. जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो पीड़ित आसिफ इकबाल ने उन्हें बताया कि उससे अभिषेक कुमार और हारुन मोहम्मद नाम के दो लोगों द्वारा जॉब दिलवाने के नाम पर रुपए लिए गए हैं, लेकिन जब उसने 14,000 रुपये दे दिए तो दोनों ने उसका फोन उठाना बंद कर दिया. इसके बाद पुलिस ने नारायणा थाने में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की.

कॉलेज से संपर्क कर निकाल लेते थे स्टूडेंट्स का डाटा
एसीपी मायापुरी विजय सिंह की देखरेख में एसएचओ नारायणा समीर श्रीवास्तव की टीम ने इनके ठिकाने पर छापेमारी करते हुए दोनों को गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई. पूछताछ में दोनों ने बताया कि वह अलग-अलग कॉलेज से संपर्क करके उनसे स्टूडेंट का डाटा लेते थे और फिर प्लेसमेंट एजेंसी के नाम पर उन स्टूडेंट को फोन करते थे. इसके साथ ही वह कंपनी के फेक अप्वाइंटमेंट लेटर भी उपलब्ध करवाते थे. वह इसी तरह दिल्ली और दिल्ली के बाहर भी अलग-अलग नाम से प्लेसमेंट एजेंसी चलाते थे और लोगों के साथ धोखाधड़ी करते थे. जानकारी के अनुसार, यह दोनों लगभग दो साल से इसी तरह अलग-अलग राज्यों के बेरोजगार लोगों को अपना निशाना बना रहे थे, जिसके बाद अब पुलिस टीम इनसे पूछताछ कर आगे की कार्रवाई कर रही है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.