ETV Bharat / crime

शातिर ऑटो लिफ्टर गिरफ्तार, चाकू के दम पर करता था लूटपाट - delhi ncr news

तिलक विहार चौकी पुलिस ने एक शातिर ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया है. इसके पास से पुलिस ने चोरी की दो मोटरसाइकिल के साथ-साथ एक चाकू भी बरामद किया है जिसका इस्तेमाल वारदात के वक्त लोगों को डराने के लिए किया करता था.(Tilak Vihar Chowki Police arrested the auto lifter, stolen bike recovered)

ऑटोलिफ्टर अरेस्ट
ऑटोलिफ्टर अरेस्ट
author img

By

Published : Sep 15, 2022, 2:03 PM IST

नई दिल्ली: वेस्ट जिला पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तिलक विहार चौकी में तैनात हेड कांस्टेबल सचिन और कांस्टेबल दिलीप केशोपुर सब्जी मंडी इलाके में नाइट पेट्रोलिंग कर रहे थे तभी उनकी नजर बाइक सवार एक युवक पर पड़ी जिस के हाव-भाव कुछ संदिग्ध लगने पर पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया गया तो वह रुकने की वजह है अपनी बाइक लेकर भागने की कोशिश करने लगा लेकिन दोनों पुलिसवालों ने मौके पे ही उस युवक को पकड़ लिया(police arrested auto lifter) और जब उससे पूछताछ की गई और उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से एक चाकू भी बरामद हुआ जिसके दम पर वो लोगो को डरा धमका कर लूटपाट करता था. जब उसकी मोटरसाइकिल की जांच की गई तो वह सराय रोहिल्ला थाना इलाके से चोरी की निकली.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में 11 कारों के साथ चोर गिरफ्तार, शातिर इतना कि चोरी के बाद कराता था प्लास्टिक सर्जरी

इस शातिर ऑटो लिफ्टर की पहचान लक्ष्मण उर्फ सोनू उर्फ लच्छू के रूप में हुई है जिस पर ऑटो लिफ्टिंग के 5 मामले पहले से दर्ज हैं. पुलिस ने जब इस आरोपी से सख्ती से पूछताछ की तो उसके पास से चोरी की एक और मोटरसाइकिल भी बरामद की गई. वह मोटरसाइकिल निहाल विहार थाना इलाके से चोरी की गई थी.
आरोपी ख्याला इलाके का रहने वाला है और दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में गाड़ी चोरी की वारदातों को अंजाम देता था. फिलहाल पुलिस ने इसे गिरफ्तार कर तिहाड़ जेल भेज दिया है.

दिल्ली में आजकल वाहन चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही है. कुछ दिनों पहले ही वेस्ट जिले की एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड (Anti Auto Theft Squad) की टीम ने एक शातिर ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया था, जो छीना झपटी की वारदातों को भी अंजाम देता था. गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम राजा मंडल है जो विकासपुरी इलाके का रहने वाला है. उसके पास से टीम ने चोरी की एक स्कूटी और चार मोबाइल फोन बरामद किया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली: वेस्ट जिला पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तिलक विहार चौकी में तैनात हेड कांस्टेबल सचिन और कांस्टेबल दिलीप केशोपुर सब्जी मंडी इलाके में नाइट पेट्रोलिंग कर रहे थे तभी उनकी नजर बाइक सवार एक युवक पर पड़ी जिस के हाव-भाव कुछ संदिग्ध लगने पर पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया गया तो वह रुकने की वजह है अपनी बाइक लेकर भागने की कोशिश करने लगा लेकिन दोनों पुलिसवालों ने मौके पे ही उस युवक को पकड़ लिया(police arrested auto lifter) और जब उससे पूछताछ की गई और उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से एक चाकू भी बरामद हुआ जिसके दम पर वो लोगो को डरा धमका कर लूटपाट करता था. जब उसकी मोटरसाइकिल की जांच की गई तो वह सराय रोहिल्ला थाना इलाके से चोरी की निकली.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में 11 कारों के साथ चोर गिरफ्तार, शातिर इतना कि चोरी के बाद कराता था प्लास्टिक सर्जरी

इस शातिर ऑटो लिफ्टर की पहचान लक्ष्मण उर्फ सोनू उर्फ लच्छू के रूप में हुई है जिस पर ऑटो लिफ्टिंग के 5 मामले पहले से दर्ज हैं. पुलिस ने जब इस आरोपी से सख्ती से पूछताछ की तो उसके पास से चोरी की एक और मोटरसाइकिल भी बरामद की गई. वह मोटरसाइकिल निहाल विहार थाना इलाके से चोरी की गई थी.
आरोपी ख्याला इलाके का रहने वाला है और दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में गाड़ी चोरी की वारदातों को अंजाम देता था. फिलहाल पुलिस ने इसे गिरफ्तार कर तिहाड़ जेल भेज दिया है.

दिल्ली में आजकल वाहन चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही है. कुछ दिनों पहले ही वेस्ट जिले की एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड (Anti Auto Theft Squad) की टीम ने एक शातिर ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया था, जो छीना झपटी की वारदातों को भी अंजाम देता था. गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम राजा मंडल है जो विकासपुरी इलाके का रहने वाला है. उसके पास से टीम ने चोरी की एक स्कूटी और चार मोबाइल फोन बरामद किया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.