ETV Bharat / crime

महावीर नगर में फिर चोरी, दूध, दही, मक्खन, पनीर कुछ नहीं छोड़ा - महावीर नगर चोरी

महावीर नगर इलाके में 3 अगस्त के तड़के चोरों ने दो दुकानों को निशाना बनाया और कैश के साथ-साथ अन्य सामान भी चुराकर ले गए. इस दौरान चोर दूध, दही, मक्खन, पनीर भी ले गए. वहीं सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं.

theft in mahaveer nagar cctv footage
theft in mahaveer nagar cctv footage
author img

By

Published : Aug 5, 2021, 2:10 PM IST

नई दिल्लीः महावीर नगर इलाके में 3 अगस्त की सुबह करीब 5 बजे चोरों ने दो दुकानों में चोरी की. चोरों ने पहले दुकानों के शटर का ताला तोड़ा, फिर कैश और अन्य सामान लेकर चंपत हो गए. चोरों ने यहां के रतन डेयरी को अपना निशाना बनाया. चोरों ने डेयरी के आगे अपनी कार खड़ी की, फिर दुकान के फ्रीज में रखे रखे दूध, दही, पनीर, मक्खन चुरा कर ले गए.

साथ ही दुकान में रखे कैश पर भी हाथ साफ कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार, तकरीबन पचास हजार रुपये का नुकसान डेयरी मालिक को हुआ. वहीं दूसरी दुकान जो किराने की थी, उसमें से कैश ले गए. हैरानी की बात यह है कि जिस वक्त चोर चोरी कर रहे थे, सुबह हो गई थी और आवाजाही भी हो रही थी, लेकिन किसी को भनक नहीं लगी.

दूध, दही, मक्खन सब से ले उड़े चोर

ये भी पढ़ेंः- दिल्ली-यूपी कनेक्शन वाले 3 'रिश्तेदार' ठग गिरफ्तार, ATM कार्ड बदलकर लगाते थे चूना

मामले का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार, यहां पहले भी कई चोरी की वारदातें हो चुकी हैं. पिछले दिनों चोरों ने एक मंदिर को निशाना बनाया. हालांकि चोर पकड़ा गया था. लोगों ने बताया कि चोर गाड़ियों में आता है और वारदात को अंजाम देकर भाग जाता है. फिलहाल इस मामले में डेयरी मालिक ने मामला दर्ज कराया है और पुलिस तफ्तीश में जुटी है.

ये भी पढ़ेंः- 2 किलो चरस के साथ विदेशी नागरिक गिरफ्तार

नई दिल्लीः महावीर नगर इलाके में 3 अगस्त की सुबह करीब 5 बजे चोरों ने दो दुकानों में चोरी की. चोरों ने पहले दुकानों के शटर का ताला तोड़ा, फिर कैश और अन्य सामान लेकर चंपत हो गए. चोरों ने यहां के रतन डेयरी को अपना निशाना बनाया. चोरों ने डेयरी के आगे अपनी कार खड़ी की, फिर दुकान के फ्रीज में रखे रखे दूध, दही, पनीर, मक्खन चुरा कर ले गए.

साथ ही दुकान में रखे कैश पर भी हाथ साफ कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार, तकरीबन पचास हजार रुपये का नुकसान डेयरी मालिक को हुआ. वहीं दूसरी दुकान जो किराने की थी, उसमें से कैश ले गए. हैरानी की बात यह है कि जिस वक्त चोर चोरी कर रहे थे, सुबह हो गई थी और आवाजाही भी हो रही थी, लेकिन किसी को भनक नहीं लगी.

दूध, दही, मक्खन सब से ले उड़े चोर

ये भी पढ़ेंः- दिल्ली-यूपी कनेक्शन वाले 3 'रिश्तेदार' ठग गिरफ्तार, ATM कार्ड बदलकर लगाते थे चूना

मामले का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार, यहां पहले भी कई चोरी की वारदातें हो चुकी हैं. पिछले दिनों चोरों ने एक मंदिर को निशाना बनाया. हालांकि चोर पकड़ा गया था. लोगों ने बताया कि चोर गाड़ियों में आता है और वारदात को अंजाम देकर भाग जाता है. फिलहाल इस मामले में डेयरी मालिक ने मामला दर्ज कराया है और पुलिस तफ्तीश में जुटी है.

ये भी पढ़ेंः- 2 किलो चरस के साथ विदेशी नागरिक गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.