नई दिल्लीः महावीर नगर इलाके में 3 अगस्त की सुबह करीब 5 बजे चोरों ने दो दुकानों में चोरी की. चोरों ने पहले दुकानों के शटर का ताला तोड़ा, फिर कैश और अन्य सामान लेकर चंपत हो गए. चोरों ने यहां के रतन डेयरी को अपना निशाना बनाया. चोरों ने डेयरी के आगे अपनी कार खड़ी की, फिर दुकान के फ्रीज में रखे रखे दूध, दही, पनीर, मक्खन चुरा कर ले गए.
साथ ही दुकान में रखे कैश पर भी हाथ साफ कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार, तकरीबन पचास हजार रुपये का नुकसान डेयरी मालिक को हुआ. वहीं दूसरी दुकान जो किराने की थी, उसमें से कैश ले गए. हैरानी की बात यह है कि जिस वक्त चोर चोरी कर रहे थे, सुबह हो गई थी और आवाजाही भी हो रही थी, लेकिन किसी को भनक नहीं लगी.
ये भी पढ़ेंः- दिल्ली-यूपी कनेक्शन वाले 3 'रिश्तेदार' ठग गिरफ्तार, ATM कार्ड बदलकर लगाते थे चूना
मामले का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार, यहां पहले भी कई चोरी की वारदातें हो चुकी हैं. पिछले दिनों चोरों ने एक मंदिर को निशाना बनाया. हालांकि चोर पकड़ा गया था. लोगों ने बताया कि चोर गाड़ियों में आता है और वारदात को अंजाम देकर भाग जाता है. फिलहाल इस मामले में डेयरी मालिक ने मामला दर्ज कराया है और पुलिस तफ्तीश में जुटी है.