नई दिल्ली: दक्षिण पश्चिमी जिले के AATS की टीम ने अवैध शराब तस्करी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से अवैध शराब के 20 कार्टून में 1000 क्वार्टर के साथ एक कार को बरामद किया है. आरोपी की पहचान सागर के रूप में की गई है. वह संगम विहार क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है.
गुप्त सूचना पर किया गया गिरफ्तार
दक्षिण पश्चिम जिले के डीसीपी इंगित प्रताप सिंह ने बताया कि AATS की टीम को एक गुप्त सूचना मिली थी कि अवैध शराब रखने वाला व्यक्ति वैगनआर कार में कापसहेड़ा क्षेत्र से गुजरेगा. इस पर एसीपी अभिनेंद्र जैन और AATS इंस्पेक्टर राजेश मलिक के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. इसमें एसआई देवेंद्र हेड कांस्टेबल जयपाल, कांस्टेबल मुकेश और आकाश को शामिल किया गया. टीम ने आरोपी को पकड़ने के लिए एक जाल बिछायाय कुछ समय बाद एक मारुति वैगनआर कार को देखा. चेकिंग के लिए रुकने का संकेत दिया, लेकिन वाहन को रोकने के बजाय कार चालक ने भागने की कोशिश की. टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आबकारी अधिनियम के तहत आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.
ये भी पढ़ेंःद्वारका: पुलिस ने शराब तस्कर को दबोचा, अवैध शराब के 1550 क्वार्टर और कार जब्त