नई दिल्ली: शाहदरा जिला पुलिस (Shahdara District Police) की टीम ने इलाके में सक्रिय एक जुएं के अड्डे (gambling base ) का भंडाफोड़ ( busted) किया है. पुलिस ने संचालक सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही 7,480 रुपये और जुआं खेलने में इस्तेमाल सामान भी बरामद किया है.
डीसीपी आर साथिया सुंदरम (DCP R Sathiya Sundaram) ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान ओल्ड सीमापुरी निवासी इमरान, रामअवतार, जाहिद, वेलमल निवासी आशीष और दिल्ली से सटे गाजियाबाद निवासी जाहिद के तौर पर हुई है.
सूचना मिली थी कि ओल्ड सीमापुरी के इंदिरा नेहरू कैंप स्थित एक मकान में जुआ का अड्डा चल रहा है. सूचना मिलते ही एसआई बलवीर, कांस्टेबल अखिलेश और हरीश की टीम मौके पर पहुंची और पांच लोगों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में पता चला है कि आरोपी इमरान जुएं का अड्डा चला रहा था. उसके खिलाफ पहले से कई मामले दर्ज हैं.
ये भी पढ़ें-CBSE 12th Exam: बिना वैक्सीनेशन परीक्षा नहीं होनी चाहिए, अभिभावक चिंतित: CM केजरीवाल