नई दिल्लीः लाल किला पुलिस चौकी की टीम ने दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से कंट्रीमेड पिस्टल और कारतूस बरामद किए गए हैं. दोनों पर पहले से चोरी और लूट आदि के 14 मामले दर्ज हैं.
रात में जा रहे थे दोनों आरोपी
डीसीपी एन्टो अल्फोंस के अनुसार, कोतवाली एसएचओ ऋतुराज की देखरेख में लाल किला पुलिस चौकी इंचार्ज रणविजय, एएसआई सीताराम, कांस्टेबल अनिल और गिरिराज की टीम ने पेट्रोलिंग के दौरान सुभाष मार्ग रोड पर ट्रेप करके पकड़ा. दोनों संदेहास्पद हालत में रात में जा रहे थे. इनकी पहचान गोविंद और किशन के रूप में हुई है. यह दोनों करावल नगर के रहने वाले हैं. गोविंद दो मामलों और किशन लूट और चोरी के 12 मामलों में शामिल है.
ये भी पढ़ेंःनिर्भया केस के वकील बोले, शबनम-सलीम को नहीं होनी चाहिए फांसी