नई दिल्ली: रणहौला पुलिस (Ranhola police) ने चोरी की बाइक (Stolen bike) के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार (Accused arrested in ranhola) किया है. जिनकी पहचान गुरुग्राम के राहुल उर्फ गणेश और बेगमपुर के रोहित उर्फ मोहित के रूप में हुई है. आरोपी रोहित के पास से पुलिस ने एक चाकू भी बरामद किया है. 13-14 जून के बीच की रात हुई इस गिरफ्तारी की सूचना पुलिस ने आज दी गई.
पुलिस के जरिए दी गई जानकारी के अनुसार रणहौला पुलिस के कॉन्स्टेबल देवेंद्र और कॉन्स्टेबल संदीप की टीम ने 2 बदमाशों को हिरासत में लिया, जिसे पूछताछ और जांच के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है.
नजफगढ़- नांगलोई रोड (Najafgarh- Nangloi Road) स्थित गंगा धर्मकांटा के पास गाड़ियों की जांच के दौरान पुलिस टीम ने बाइक सवार दो संदिग्ध युवकों को रोककर बाइक के डाक्यूमेंट्स की मांग की. जिस पर वो कोई भी डाक्यूमेंट्स नहीं दे पाए.
ये भी पढ़ें:-रणहौला पुलिस ने 2 कुख्यात बदमाशों को किया गिरफ्तार
शक के आधार पर तलाशी में एक आरोपी के पास से चाकू बरामद किया गया, जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को हिरासत में ले लिया. जांच में बाइक के द्वारका नॉर्थ इलाके से चोरी का पता चला. आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस आगे की जांच में जुट गई है. इनकी गिरफ्तारी से पुलिस ने 2 मामलों का खुलासा किया है.