ETV Bharat / crime

राजौरी गार्डन पुलिस ने नाबालिग लड़की को बचाया

दिल्ली पुलिस(delhi police) लगातार लापता बच्चों को ढूंढकर उनके माता-पिता से मिलवा रही है. इसी बीच राजौरी गार्डन(Rajouri Garden) पुलिस ने अपहृत की गई एक नाबालिग लड़की सकुशल बरामद किया है.

Rajouri Garden Police rescues minor girl
राजौरी गार्डन
author img

By

Published : Jun 4, 2021, 3:07 PM IST

नई दिल्ली: राजौरी गार्डन(Rajouri Garden) पुलिस ने अपहृत की गई एक नाबालिग लड़की, जिसकी खोजबीन के लिए उस पर बीस हजार का इनाम रखा गया था, सकुशल बरामद किया है. लड़की की बरामदगी फरीदाबाद(faridabad) इलाके से की गई.

वीडियो रिपोर्ट.
पुलिस ने किया बरामद

28 मई को एक शिकायत दी गई थी, जिसमें 16 साल की लड़की के घर से गायब होने की जानकारी थी. इस जानकारी का स्तर पर थाना केशव पुरम अपहरण(missing case) का मामला दर्ज किया गया. उसके बाद इस मामले की जांच एसएचओ राजौरी गार्डन को दी गई.

ये भी पढ़ें:-गुमशुदा नाबालिग लड़की को ढूंढकर छावला पुलिस ने परिवार से मिलाया

इस दौरान राजौरी गार्डन थाने के एएसआई विनती प्रसाद कॉन्स्टेबल शमशेर और कॉन्स्टेबल जया यादव की टीम बनाई गई. टीम लगातार जांच में जुटी रही और काफी मेहनत और मशक्कत के बाद अपहृत की गई. लड़की के बारे में कुछ सुराग हाथ लगा और इस सुराग के आधार पर पुलिस टीम लड़की को ढूंढने फरीदाबाद पहुंच.

ये भी पढ़ें:-पुलिस ने गुमशुदा दो नाबालिग बच्चों को सकुशल उनके माता-पिता को सौंपा

इसके बाद लड़की फरीदाबाद से बरामद की गई. लड़की की बरामदगी के बाद उसे सकुशल उसके परिवार वालों के पास केशव पुरम पहुंचा दिया गया. इस दौरान लड़की की खोजबीन के लिए परिवार वालों ने 20000 का इनाम भी रखा था.

नई दिल्ली: राजौरी गार्डन(Rajouri Garden) पुलिस ने अपहृत की गई एक नाबालिग लड़की, जिसकी खोजबीन के लिए उस पर बीस हजार का इनाम रखा गया था, सकुशल बरामद किया है. लड़की की बरामदगी फरीदाबाद(faridabad) इलाके से की गई.

वीडियो रिपोर्ट.
पुलिस ने किया बरामद

28 मई को एक शिकायत दी गई थी, जिसमें 16 साल की लड़की के घर से गायब होने की जानकारी थी. इस जानकारी का स्तर पर थाना केशव पुरम अपहरण(missing case) का मामला दर्ज किया गया. उसके बाद इस मामले की जांच एसएचओ राजौरी गार्डन को दी गई.

ये भी पढ़ें:-गुमशुदा नाबालिग लड़की को ढूंढकर छावला पुलिस ने परिवार से मिलाया

इस दौरान राजौरी गार्डन थाने के एएसआई विनती प्रसाद कॉन्स्टेबल शमशेर और कॉन्स्टेबल जया यादव की टीम बनाई गई. टीम लगातार जांच में जुटी रही और काफी मेहनत और मशक्कत के बाद अपहृत की गई. लड़की के बारे में कुछ सुराग हाथ लगा और इस सुराग के आधार पर पुलिस टीम लड़की को ढूंढने फरीदाबाद पहुंच.

ये भी पढ़ें:-पुलिस ने गुमशुदा दो नाबालिग बच्चों को सकुशल उनके माता-पिता को सौंपा

इसके बाद लड़की फरीदाबाद से बरामद की गई. लड़की की बरामदगी के बाद उसे सकुशल उसके परिवार वालों के पास केशव पुरम पहुंचा दिया गया. इस दौरान लड़की की खोजबीन के लिए परिवार वालों ने 20000 का इनाम भी रखा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.