नई दिल्ली/नूंह: पुन्हाना पुलिस ने एक संदिग्ध ट्रक से अवैध शराब की 500 पेटियां बरामद की हैं. पुलिस ने जब आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की तो वो मौका देखकर फरार हो गए. आरोपियों की पहचान करने के बाद केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस के मुताबिक आरोपियों को जल्द ही काबू कर लिया जाएगा.
मिली जानकारी के अनुसार पुन्हाना थाना प्रभारी संतोष कुमार के नेतृत्व में गठित टीम को सूचना मिली कि पुन्हाना-होडल मार्ग पर एक रेस्टोरेंट के नजदीक इरफान पुत्र रजाक निवासी दल्लाबास ने अपनी दुकान में अंग्रेजी की अवैध शराब की पेटियां छिपा रखी हैं. इन पेटियों को ट्रक में लोड करवाया जा रहा है.
इस सूचना पर मौके पर छापेमारी की गई तो तीन आदमी दुकान में अवैध शराब ट्रक में भर रहे थे, लेकिन तीनों ही पुलिस के देख मौके से फरार हो गए. इसके बाद पुलिस ने ट्रक से अवैध शराब की 500 पेटियों को बरामद किया. पुलिस ने ट्रक को भी कब्जे में ले लिया है.