नई दिल्ली: हौज काजी थाने की पुलिस टीम ने देर रात गश्त के दौरान एक व्यक्ति से मोबाइल छीनकर भाग रहे तीन स्नैचर को पकड़ा है. आरोपियों की पहचान विवेक, सोनू और साहिल के रूप में हुई है. तीनों दिल्ली के अलग-अलग क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं.
बात करते समय छीना फोन
पीड़ित शिवम ने शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया कि वह मोबाइल से भाई से बात कर रहा था. इस दौरान वह रास्ते में पैदल चल रहा था. इसी बीच तीन लोग स्कूटी पर आए और उसका मोबाइल छीनकर अजमेरी गेट की ओर भाग गए. इसके बाद उसने चोर-चोर की आवाज लगाई. इस दौरान एसआई अमरपाल, हेड कांस्टेबल सुनील और कांस्टेबल अच्छे ने तीनों स्नैचरों को पकड़ लिया. आरोपियों के कब्जे से पुलिस टीम ने मोबाइल फोन बरामद कर लिया है. फिलहाल पुलिस टीम आगे की जांच में जुट गई है.