ETV Bharat / crime

ग्रेटर नोएडा: पुलिस ने किया फर्जी वीजा बनाने वाले गैंग का भंडाफोड़ किया, तीन नाइजीरियाई गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा में फर्जी वीजा बनाने वाले गैंग का भंडाफोड़ करते हुए तीन नाईजीरियाई नागरिकों को गिरफ्तार (Police busted fake visa making gang in noida) किया है. आरोपियों के पास से फर्जी वीजा-पासपोर्ट के साथ लाखों रुपये की ड्रग्स भी बरामद की गई है.

Police busted fake visa making gang in noida
Police busted fake visa making gang in noida
author img

By

Published : Oct 18, 2022, 6:45 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने फर्जी वीजा बनाने वाले तीन विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया (Police busted fake visa making gang in noida) है. इनके पास से दो लैपटॉप, 48 फर्जी डॉलर, कार, बाइक, 16 एटीएम कार्ड, 30 मोबाइल, 20 एक्टिव सिमकार्ड व तीन स्टैंप पैड सहित लाखों रुपए की अमेरिकन ड्रग्स सहित अन्य चीजें बरामद की गई हैं. आरोपी भारत में रह रहे विदेशी लोगों के वीजा खत्म होने पर उनका फर्जी वीजा बना देते थे.

फर्जी वीजा बनाने वाले गैंग का भंडाफोड़

नोएडा पुलिस की स्पेशल ऑपरेशन टीम और नॉलेज पार्क थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में ग्रेटर नोएडा सहित एनसीआर में फर्जी पासपोर्ट और वीजा बनाने के साथ मादक पदार्थ की बिक्री करने वाले तीन नाइजीरियन नागरिकों दिल्ली से गिरफ्तार किया. आरोपियों ने नाम ओलादेले जिमोह (oladele jimoh) कॉलिंस ताबुगबो ओडिंबा (collins tabugbo odimba) और अजुह डेनियल नवाचीनमेरे (azuh daniel nwachinemere) है. ये लौग दिल्ली-एनसीआर सहित नोएडा में ड्रग्स की सप्लाई भी करते थे.

डीसीपी ग्रेटर नोएडा अभिषेक वर्मा ने बताया कि तीनों अभियुक्त नाइजीरियन मूल के नागरिक हैं. ये तीनों उन विदेशी नागरिकों को फर्जी वीजा बनाकर देते थे, जिनका वीजा समाप्त हो चुका होता था. इस काम के लिए ये लोग दस हजार या उससे अधिक रुपये लेते थे. साथ ही दिल्ली-एनसीआर एवं नोएडा के क्षेत्रों में ये ड्रग्स भी सप्लाई करते थे. तीनों विदेशी नागरिक पहचान छुपाकर भारत में रह रहे थे एवं इन्होंने फर्जी आईडी पर सिम ले रखा था.

यह भी पढ़ें-केरल सरकार ने HC में कहा- जल्द लाएंगे अंधविश्वास और काले जादू के खिलाफ कानून

पुलिस ने बताया कि तीनों नाइजीरियन नागरिकों के पास से 65 ग्राम अमेरिकन ड्रग्स बरामद किया गया. जिसकी अंतरराष्ट्रीय लगभग कीमत 12 लाख रुपए है. इसके अतिरिक्त आरोपियों के पास से 18 फर्जी पासपोर्ट, 21 फर्जी स्कैन वीजा, 16 एटीएम कार्ड, 30 मोबाइल फोन, 20 फर्जी एक्टिव सिमकार्ड, 3 स्टैंप पैड, 1 रबड़ स्टैंप, 2 एफएफआरओ फर्जी कॉपी, 2 लैपटॉप, 48 फर्जी अमेरिकी डॉलर, एक होंडा कार, स्कूटी, 5 चेक बुक और एक इंडियन बैंक की पासबुक बरामद की गई है.

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने फर्जी वीजा बनाने वाले तीन विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया (Police busted fake visa making gang in noida) है. इनके पास से दो लैपटॉप, 48 फर्जी डॉलर, कार, बाइक, 16 एटीएम कार्ड, 30 मोबाइल, 20 एक्टिव सिमकार्ड व तीन स्टैंप पैड सहित लाखों रुपए की अमेरिकन ड्रग्स सहित अन्य चीजें बरामद की गई हैं. आरोपी भारत में रह रहे विदेशी लोगों के वीजा खत्म होने पर उनका फर्जी वीजा बना देते थे.

फर्जी वीजा बनाने वाले गैंग का भंडाफोड़

नोएडा पुलिस की स्पेशल ऑपरेशन टीम और नॉलेज पार्क थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में ग्रेटर नोएडा सहित एनसीआर में फर्जी पासपोर्ट और वीजा बनाने के साथ मादक पदार्थ की बिक्री करने वाले तीन नाइजीरियन नागरिकों दिल्ली से गिरफ्तार किया. आरोपियों ने नाम ओलादेले जिमोह (oladele jimoh) कॉलिंस ताबुगबो ओडिंबा (collins tabugbo odimba) और अजुह डेनियल नवाचीनमेरे (azuh daniel nwachinemere) है. ये लौग दिल्ली-एनसीआर सहित नोएडा में ड्रग्स की सप्लाई भी करते थे.

डीसीपी ग्रेटर नोएडा अभिषेक वर्मा ने बताया कि तीनों अभियुक्त नाइजीरियन मूल के नागरिक हैं. ये तीनों उन विदेशी नागरिकों को फर्जी वीजा बनाकर देते थे, जिनका वीजा समाप्त हो चुका होता था. इस काम के लिए ये लोग दस हजार या उससे अधिक रुपये लेते थे. साथ ही दिल्ली-एनसीआर एवं नोएडा के क्षेत्रों में ये ड्रग्स भी सप्लाई करते थे. तीनों विदेशी नागरिक पहचान छुपाकर भारत में रह रहे थे एवं इन्होंने फर्जी आईडी पर सिम ले रखा था.

यह भी पढ़ें-केरल सरकार ने HC में कहा- जल्द लाएंगे अंधविश्वास और काले जादू के खिलाफ कानून

पुलिस ने बताया कि तीनों नाइजीरियन नागरिकों के पास से 65 ग्राम अमेरिकन ड्रग्स बरामद किया गया. जिसकी अंतरराष्ट्रीय लगभग कीमत 12 लाख रुपए है. इसके अतिरिक्त आरोपियों के पास से 18 फर्जी पासपोर्ट, 21 फर्जी स्कैन वीजा, 16 एटीएम कार्ड, 30 मोबाइल फोन, 20 फर्जी एक्टिव सिमकार्ड, 3 स्टैंप पैड, 1 रबड़ स्टैंप, 2 एफएफआरओ फर्जी कॉपी, 2 लैपटॉप, 48 फर्जी अमेरिकी डॉलर, एक होंडा कार, स्कूटी, 5 चेक बुक और एक इंडियन बैंक की पासबुक बरामद की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.