नई दिल्लीः द्वारका मोड़ (Dwarka mod) इलाके में कुछ दिन पहले हुई पिज़्ज़ा हट पर डकैती (Pizza Hut Dacoity) की वारदात को अंजाम देने वाले पांच में से तीन बदमाशों को एएटीएस (Dwarka AATS) की टीम ने गिरफ्तार (arrested accused) कर लिया है.
द्वारका जिले के डीसीपी संतोष मीणा (dcp santosh meena) ने बताया कि गिरफ्तार किए गये बदमाशों की पहचान संतोष कुमार, मोहम्मद राशिद और साजन कुमार के रूप में हुई है. इनके पास से वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक, दो सोफिस्टिकेटेड पिस्टल, एक कंट्री मेड पिस्टल, पांच कारतूस भी बरामद किये गए हैं. पुलिस के अनुसार, दो जून की रात लूट की वारदात पिज्जा हट में हुई थी, जिसमें हथियारबंद बदमाशों ने कैश, बैग आदि वहां से लूट लिया था.
इस मामले में एसीपी विजय सिंह यादव की देखरेख में इंस्पेक्टर राम किशन यादव, इंस्पेक्टर कमलेश कुमार, सब इंस्पेक्टर विकास यादव, एएसआई करतार, रणधीर सिंह आदि की टीम ने इस मामले में छानबीन करते हुए काफी सारे सीसीटीवी फुटेज चेक किये. छानबीन के दौरान कांस्टेबल सोनू को, बदमाशों के एक साथी के बारे में सूचना मिली. इस पर पुलिस टीम ने ट्रैप लगाकर, छापा मारा और तीनों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की टीम गिरफ्तार किए गए बदमाशों से आगे की पूछताछ कर रही है.
ये भी पढ़ें-द्वारका: AATS ने महिला ड्रग तस्कर को किया गिरफ्तार