ETV Bharat / crime

Pizza Hut Case: द्वारका AATS ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

द्वारका मोड़ (Dwarka mod) स्थित पिज्जा हट पर हुई डकैती (Pizza Hut Dacoity) की वारदात को पुलिस ने सुलझाने का दावा किया है. द्वारका जिले की AATS टीम (Dwarka AATS) ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार (arrested accused) कर लिया है.

author img

By

Published : Jun 12, 2021, 4:14 PM IST

पिज्जा हट पर हुई डकैती
पिज्जा हट पर हुई डकैती

नई दिल्लीः द्वारका मोड़ (Dwarka mod) इलाके में कुछ दिन पहले हुई पिज़्ज़ा हट पर डकैती (Pizza Hut Dacoity) की वारदात को अंजाम देने वाले पांच में से तीन बदमाशों को एएटीएस (Dwarka AATS) की टीम ने गिरफ्तार (arrested accused) कर लिया है.

द्वारका AATS ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार



द्वारका जिले के डीसीपी संतोष मीणा (dcp santosh meena) ने बताया कि गिरफ्तार किए गये बदमाशों की पहचान संतोष कुमार, मोहम्मद राशिद और साजन कुमार के रूप में हुई है. इनके पास से वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक, दो सोफिस्टिकेटेड पिस्टल, एक कंट्री मेड पिस्टल, पांच कारतूस भी बरामद किये गए हैं. पुलिस के अनुसार, दो जून की रात लूट की वारदात पिज्जा हट में हुई थी, जिसमें हथियारबंद बदमाशों ने कैश, बैग आदि वहां से लूट लिया था.

इस मामले में एसीपी विजय सिंह यादव की देखरेख में इंस्पेक्टर राम किशन यादव, इंस्पेक्टर कमलेश कुमार, सब इंस्पेक्टर विकास यादव, एएसआई करतार, रणधीर सिंह आदि की टीम ने इस मामले में छानबीन करते हुए काफी सारे सीसीटीवी फुटेज चेक किये. छानबीन के दौरान कांस्टेबल सोनू को, बदमाशों के एक साथी के बारे में सूचना मिली. इस पर पुलिस टीम ने ट्रैप लगाकर, छापा मारा और तीनों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की टीम गिरफ्तार किए गए बदमाशों से आगे की पूछताछ कर रही है.

ये भी पढ़ें-द्वारका: AATS ने महिला ड्रग तस्कर को किया गिरफ्तार

नई दिल्लीः द्वारका मोड़ (Dwarka mod) इलाके में कुछ दिन पहले हुई पिज़्ज़ा हट पर डकैती (Pizza Hut Dacoity) की वारदात को अंजाम देने वाले पांच में से तीन बदमाशों को एएटीएस (Dwarka AATS) की टीम ने गिरफ्तार (arrested accused) कर लिया है.

द्वारका AATS ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार



द्वारका जिले के डीसीपी संतोष मीणा (dcp santosh meena) ने बताया कि गिरफ्तार किए गये बदमाशों की पहचान संतोष कुमार, मोहम्मद राशिद और साजन कुमार के रूप में हुई है. इनके पास से वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक, दो सोफिस्टिकेटेड पिस्टल, एक कंट्री मेड पिस्टल, पांच कारतूस भी बरामद किये गए हैं. पुलिस के अनुसार, दो जून की रात लूट की वारदात पिज्जा हट में हुई थी, जिसमें हथियारबंद बदमाशों ने कैश, बैग आदि वहां से लूट लिया था.

इस मामले में एसीपी विजय सिंह यादव की देखरेख में इंस्पेक्टर राम किशन यादव, इंस्पेक्टर कमलेश कुमार, सब इंस्पेक्टर विकास यादव, एएसआई करतार, रणधीर सिंह आदि की टीम ने इस मामले में छानबीन करते हुए काफी सारे सीसीटीवी फुटेज चेक किये. छानबीन के दौरान कांस्टेबल सोनू को, बदमाशों के एक साथी के बारे में सूचना मिली. इस पर पुलिस टीम ने ट्रैप लगाकर, छापा मारा और तीनों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की टीम गिरफ्तार किए गए बदमाशों से आगे की पूछताछ कर रही है.

ये भी पढ़ें-द्वारका: AATS ने महिला ड्रग तस्कर को किया गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.