नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में नशे का काला कारोबार तेजी से अपने पैर पसार रहा है. खास तौर पर युवाओं में नशे की लत तेजी से बढ़ रही है. इसको रोकने के लिए ले पुलिस अलग-अलग तरीके से काम कर रही है. इसी के तहत पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है.
आउटर नॉर्थ दिल्ली नारकोटिक्स सेल ने हाई क्वालिटी हेरोइन के साथ दो महिला सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. नारकोटिक्स सेल की टीम को गुप्त सूचना प्राप्त हुई, जिसके तहत अवैध हेरोइन की तस्करी करने की सूचना पुलिस को मिली. इसी गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने तीन आरोपियों को अपनी गिरफ्त में लिया है, जिसमें दो महिलाएं भी हैं.
यह भी पढ़ेंः-दोस्त की स्कूटी से करता था स्नैचिंग, सदर बाजार थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार
45 लाख की हेरोइन बरामद
गिरफ्त में आए लोगों के पास से पुलिस ने 306 ग्राम हेरोइन बरामद की है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में 45 लाख रुपये कीमत बताई जा रही है. गिरफ्त में लिए गए 3 लोगों की पहचान सुलेमान, रेशमा और नसीमा के रूप में हुई है. पुलिस लगातार तीनों आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है.
यह भी पढ़ेंः-दिल्ली पुलिस पीसीआर यूनिट ने वाहन चोर को दबोचा