नई दिल्ली: मुखर्जी नगर इलाके में गुरुवार शाम को साप्ताहिक बाजार में दुकानदारों के बीच फायरिंग हो गई. घटना में एक दुकानदार घायल हो गया. उसे बाबू जगजीवन राम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस बयान लेकर आरोपी की तलाश कर रही है.
रेहड़ी को लेकर हुआ था विवाद
दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके में साप्ताहिक बाजार में दुकानवालों के बीच हुए झगड़े में अकील नाम के युवक को गोली मार दी गई. आरोपी कैलाश मौका-ए-वारदात से फरार हो गया. किंग्स वे कैंप रोड पर रेडियो कालोनी से लेकर निरंकारी कालोनी तक गुरुवार को साप्ताहिक बाजार लगती है. इसमें अकील जूते-चप्पल की रेहड़ी लगाता है. वहीं, उससे साथ ही कैलाश भी कपड़े आदि की रेहड़ी लगाता है. दोनों एक दूसरे के 15 साल से जानकार हैं. बताया जाता है कि गुरुवार शाम को कैलाश और अकील का रेहड़ी लगाने को लेकर विवाद हो गया. बात इतनी बढ़ गई कि कैलाश ने अकील पर फायरिंग कर दी. गोली अकील की बांह में लगी. घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. वहां, मौजूद लोगों ने घायल को बाबू जगजीवन राम अस्पताल में भर्ती कराया. उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. पुलिस ने घायल के बयान पर कार्रवाई करते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ेंःयमुना की सफाई योजनाओं से संतुष्ट नहीं केजरीवाल, ली बैठक