नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद पुलिस ने कुख्यात बदमाश अनिल पेंदा को सहारनपुर से गिरफ्तार (Notorious crook anil penda arrested from saharanpur) किया है. गाजियाबाद लाने के बाद पूछताछ में उसने खुलासा किया कि उसने भारी मात्रा में हथियार एक फैक्ट्री में छुपा रखा है. पुलिस जब उसे फैक्ट्री में ले जाने लगी तो उसने थाना इंचार्ज की पिस्टल छीन ली और पुलिस पर फायरिंग कर दी. एक पुलिसकर्मी उसकी गोली से घायल हो गया. इसके बाद क्या हुआ जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर.
ये भी पढ़ें : गाजियाबाद में दुकान में मारपीट और फायरिंग मामले में सामने आई पुलिस की लापरवाही, दो अधिकारी निलंबित
कोर्ट से भी फरार हुआ था पेंदा
गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर इलाके के रहने वाले बदमाश अनिल पेंदा पर दर्जनों आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. कुछ समय पहले उसे जिला बदर किया गया था. लेकिन वह गाजियाबाद कोर्ट आया हुआ था. पुलिस को जानकारी मिली कि वह गाजियाबाद कोर्ट में मौजूद है. वहां पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया. लेकिन अपने कुछ साथियों की मदद से वह कोर्ट से फरार हो गया था. पुलिस लंबे समय से उसकी तलाश कर रही थी. पुलिस को जानकारी मिली कि वह देहरादून में है. सर्विलांस की मदद से पुलिस ने उसे सहारनपुर से गिरफ्तार किया.
पुलिस जब उसे लेकर आज गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर थाने पहुंची तो उससे पूछताछ की गई. पूछताछ में उसने कई खुलासे किए हैं. उसने बताया कि उसने लोनी बॉर्डर इलाके की एक फैक्ट्री में काफी हथियार छुपा रखे हैं. उसकी निशानदेही पर फैक्ट्री की तरफ जाने के दौरान उसने लोनी बॉर्डर थाने के इंचार्ज की पिस्टल छीन ली और पुलिस पर फायरिंग कर दी जिसमें उप-निरीक्षक करणवीर सिंह घायल हो गए.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप