नई दिल्ली/नोएडा: लूट, शराब तस्करी और नशीले पदार्थों की सप्लाई करने के साथ ही थाने के टॉप टेन बदमाशों की लिस्ट में अपना नाम दर्ज कराने वाले शातिर बदमाश को थाना फेज थर्ड पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान क्षेत्र के मामूरा इलाके से गिरफ्तार किया है.
पकड़े गए बदमास के ऊपर दर्जन भर से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. आरोपी के ऊपर गुंडा एक्ट भी लगा हुआ है. वहीं पुलिस यह जानकारी करने में लगी हुई है कि तमंचा और कारतूस लेकर टॉप टेन बदमाश किस वारदात को अंजाम देने की फिराक में जा रहा था. पकड़े गए बदमाश का नाम धीरज उर्फ प्लान्ट है.
ये भी पढ़ें:-नोएडा: दोस्त की गोली मारकर हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार
थाना प्रभारी का क्या है कहना
थाने के टॉप टेन बदमाश को असलहे के साथ गिरफ्तार किए जाने के संबंध में थाना थर्ड के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार दीखित ने बताया कि पकड़ा गया बदमाश 2017 से लगातार विभिन्न मामलों में जेल जा रहा है. इसके ऊपर करीब 15 मुकदमे दर्ज है, 2017 में यह लूट के मामले में जेल गया था.
ये भी पढ़ें:-नोएडा: फर्जी तरीके से फाइनेंस कराकर धोखाधड़ी करने वाले 8 गिरफ्तार
इसके पास से लूट का सामान भी बरामद हुआ था. इसके अतिरिक्त यह शराब और नशीले पदार्थों की तस्करी करने का काम करता है, जिस मामले में भी जेल जा चुका है. इसके अन्य अपराधिक इतिहास के बारे में और जानकारी की जा रही है.