नई दिल्ली/नोएडा: सेक्टर 57 के पास पुलिस ने सुबह चेकिंग अभियान चला रखा था. इसी दौरान पुलिस को कुछ संदिग्ध लोग दिखाई दिए, जिन्हें पुलिस ने रुकने का इशारा किया, तो वह पुलिस पार्टी पर फायर करते हुए भागने लगे. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, तो एक बाइक सवार बदमाश को गोली लगी. वहीं मौके से 3 बदमाश भागने में सफल रहे, जिन्हें पकड़ने के लिए पुलिस ने कांबिंग शुरू की और कुछ ही देर में तीन अन्य पकड़ लिए गए.
पूछताछ में सामने आया कि पकड़े गए आरोपी दिल्ली के शातिर लुटेरे और जिला बदर बदमाश दुर्गेश गैंग के सदस्य हैं. इनके पास से पुलिस ने तमंचा, कारतूस, लूट के मोबाइल, मोटरसाइकिल सहित अन्य सामान बरामद किया है. आरोपियों की पहचान अमित उर्फ मोटा, उमेश, मोनू और अंकित राठौर है.
ये भी पढ़ें:-नोएडा: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, बावरिया गिरोह के दो बदमाश घायल
लुटेरे और चेन स्नैचर हैं बदमाश
पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश को गोली लगने और तीन बदमाशों को कांबिंग के दौरान गिरफ्तार किए जाने के संबंध में एडिशनल डीसीपी नोएडा रणविजय सिंह ने बताया कि पकड़े गए बदमाश शातिर किस्म के लुटेरे और चेन स्नैचर हैं, जिस बदमाश को गोली लगी है, उसके ऊपर एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं.
ये भी पढ़ें:-नोएडा : पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश घायल, दूसरा फरार
इनके पास से करीब दर्जन भर लूट के मोबाइल बरामद हुए हैं. वहीं इनके आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी की जा रही है. इनकी गैंग का मास्टरमाइंड दिल्ली एनसीआर का जाना-माना लुटेरा दुर्गेश है. गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है, जिन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.