नई दिल्ली/नोएडाः चोरी की वारदातों में सेंचुरी लगा चुके शख्स को सेक्टर-24 थाना पुलिस (Sector 24 Police) ने मोरना के पास से गिरफ्तार किया है. उसने साथियों के साथ 2019 में गैंग बनाया था. वह उनके साथ बंद फ्लैट की रेकी करने के बाद, चोरी की वारदात को अंजाम देता था. पकड़ा गया टॉप 10 गैंगस्टर नोएडा NCR के कई थानों से जेल जा चुका है, जिसके ऊपर करीब दो दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं.
सेक्टर-24 पुलिस ने सोमवार को मोरना बस अड्डे के पास चेकिंग अभियान (Morna Bus Station Checking Campaign) चला रखा था. इसी दौरान एक संदिग्ध युवक को पुलिस ने रोककर तलाशी ली, तो उसके पास से तमंचा और कारतूस बरामद हुआ. पकड़े गए युवक से पुलिस ने जब पूछताछ की, तो उसने नाम बिलाल बताया. स्थायी पता मेरठ और वर्तमान गाजियाबाद बताया. पुलिस ने युवक के बारे में जानकारी निकाली, तो पता चला कि वह टॉप 10 बदमाशों में शामिल है और उसके ऊपर गैंगस्टर लगा हुआ है. वह दिल्ली-एनसीआर में चोरी की सैकड़ों वारदातों को अंजाम दे चुका है.
ये भी पढ़ें-Noida: रेप का आरोपी गिरफ्तार, वारदात में इस्तेमाल मोबाइल भी बरामद