नई दिल्ली: दक्षिण पूर्वी दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी थाने की पुलिस टीम ने शराब तस्करी के आरोप में 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनकी गिरफ्तारी से 38 कार्टून में 1900 क्वार्टर अवैध शराब बरामद किया गया है. वहीं वारदात में इस्तेमाल दो कार भी सीज की गई हैं. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रवि सिंह, दीपक सिंह, रवि सिंह ताहिर और मोहम्मद असलम के रूप में हुई है.
डीसीपी साउथ ईस्ट आरपी मीणा ने बताया कि न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी थाने को सूचना मिली थी कि 2 कार अवैध शराब लेकर न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी इलाके से गुजरने वाले हैं. जिसके बाद पुलिस ने एसएचओ एनएफसी सुमन कुमार के नेतृत्व में टीम ने सूचना वाली जगह पर पहुंचकर दोनों कार को रोका.
वहीं एक कार में तीन लोग थे, जिनकी पहचान रवि सिंह ,ताहिर और मोहम्मद असलम के रूप में हुई. जबकि दूसरी कार में रवि सिंह और दीपक सिंह मौजूद थे दोनों कारों की जब तलाशी ली गई, तो उनसे 38 कार्टून में अवैध शराब बरामद हुई. जिसके बाद संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर पांचों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.
ये भी पढ़ें:-द्वारका साउथ पुलिस ने शराब तस्कर को किया गिरफ्तार, 33 कार्टून अवैध शराब जब्त
पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि उन्होंने शराब को अलग-अलग दो शराब दुकानों से गुरुग्राम से खरीदा था और दिल्ली में सप्लाई करने वाले थे. फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.