नई दिल्ली/गाजियाबादः मोदीनगर इलाके में गुस्साए लोगों ने हाईवे पर जाम लगा दिया. इसके बाद जमकर नारेबाजी भी की. मौके पर पहुंची पुलिस ने, किसी तरह से जाम को खुलवाया. दरअसल, ये पूरा मामला एक युवती के संदिग्ध हालत में गायब होने का है. 18 तारीख को एक युवती अचानक लापता (modinagar missing girl) हो गई थी, जिसकी शिकायत थाने में की गई थी. परिजनों का आरोप है कि मामले में गिरफ्तारी होने के बावजूद लड़की का सुराग नहीं लग पाया है. इसी बात से गुस्साए लड़की के परिजनों और लोगों ने हाईवे (Ghaziabad highway jam) जाम कर दिया. परिजनों ने चेतावनी दी है कि जल्द अगर उनकी बेटी नहीं मिली, तो हाईवे पर ही आत्मदाह कर लेंगे.
'मुझे मेरी बेटी ला दो'
गुमशदा लड़की के पिता और बाकी परिवार वाले लगातार पुलिस से गुहार लगा रहे हैं कि उन्हें उनकी बेटी से वापस मिलवा दिया जाए. मोदीनगर पुलिस (Modinagar Police) ने लगातार परिवार को आश्वस्त भी किया है, मगर इस आश्वासन से परिवार वाले संतुष्ट नहीं हैं. इलाके के ही रहने वाले एक युवक पर साजिश का भी आरोप परिवार वालों ने लगाया है. पुलिस उस पहलू पर भी मामले की जांच पड़ताल कर रही है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है, इसलिए उनके सब्र का बांध टूट गया. हालांकि, परिवार को समझाया गया कि वे कानून हाथ में ना लें.
ये भी पढ़ेंः-मोदीनगर: 2 महीने से लापता बेटे की तलाश के लिए भटक रही मां, अभी तक नहीं मिला सुराग
जाम से हुई परेशानी
वहीं, हाईवे पर जाम लगने से वाहन चालकों को काफी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ा. हालांकि, बाद में ट्रैफिक पुलिस ने जाम को पूरी तरह से खुलवा दिया. सबसे ज्यादा मुश्किल मेरठ जाने वाले ट्रैफिक को हुई, क्योंकि सबसे ज्यादा ट्रैफिक इसी रूट पर देखा जाता है. अब देखना यह होगा कि परिवार के इस गुस्से के फूटने के बाद, कब तक लड़की के बारे में कोई जानकारी मिल पाती है. परिवार को लगातार अनहोनी की भी आशंका भी सता रही है.