ETV Bharat / crime

गाजियाबाद: परिवार को बंधक बनाकर बदमाशों ने की लूटपाट - व्यापारी के घर में लूटपाट गाजियाबाद

गाजियाबाद में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें कुछ बदमाशों ने एक व्यापारी के घर में घुसकर परिवार के सभी सदस्यों को बंधक बनाकर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है.

Miscreants looted merchant's house in Ghaziabad
लूटपाट
author img

By

Published : Feb 28, 2021, 1:34 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के कविनगर में व्यापारी के घर खिड़की तोड़कर घुसे बदमाशों ने लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया है. घर में मौजूद दो बच्चे और पति-पत्नी को बदमाशों ने बंधक बना लिया था. इसके बाद घर में रखे ज्वेलरी और नकदी लूटकर बदमाश फरार हो गए.

व्यापारी के परिवार को बंधक बनाकर बदमाशों ने की लूटपाट

घर में चार बदमाश दाखिल हुए थे, जबकि बताया जा रहा है कि दो बदमाश घर के बाहर खड़े थे. सबसे पहले मासूम बच्चे ने बदमाश को देखा था. जैसे ही बच्चे की नींद खुली, तो बदमाश ने बच्चे का मुंह कंबल से ढक दिया. बच्चे ने बताया कि बदमाश ने धमकी दी थी कि अगर कंबल से बाहर निकले, तो जान से मार देंगे. मौके पर पहुंची पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी हुई है. बदमाशों का कोई सुराग नहीं है. व्यापारी पवन गर्ग आयुर्वेद दवाई के होलसेल विक्रेता हैं.


पास में ही है केंद्रीय परिवहन राज्य मंत्री का घर

पुलिस का दावा है कि जल्द बदमाशों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी. मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है. जिस जगह वारदात हुई, उस जगह से थोड़ी ही दूरी पर गाजियाबाद के सांसद और केंद्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री वी के सिंह का भी आवास है. वहीं इस इलाके में कई अन्य हाईप्रोफाइल लोगों के मकान भी हैं.

ये भी पढ़ें:-गाजियाबाद: परिवार गया शादी में और चोरों ने खाली कर दिया घर

फिलहाल पुलिस आसपास इलाके के सीसीटीवी भी खंगाल रही है. हालांकि पीड़ित के घर में लगे हुए सीसीटीवी के काम न करने के कारण कोई खास सुराग पुलिस को नहीं मिल पाया है. घर में दाखिल होने के बाद बदमाशों ने परिवार के सभी सदस्यों के मोबाइल फोन बाल्टी में डाल दिए थे, जिससे वह किसी को फोन न कर पाएं. जाहिर है बदमाश पूरी तैयारी के साथ आए थे.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के कविनगर में व्यापारी के घर खिड़की तोड़कर घुसे बदमाशों ने लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया है. घर में मौजूद दो बच्चे और पति-पत्नी को बदमाशों ने बंधक बना लिया था. इसके बाद घर में रखे ज्वेलरी और नकदी लूटकर बदमाश फरार हो गए.

व्यापारी के परिवार को बंधक बनाकर बदमाशों ने की लूटपाट

घर में चार बदमाश दाखिल हुए थे, जबकि बताया जा रहा है कि दो बदमाश घर के बाहर खड़े थे. सबसे पहले मासूम बच्चे ने बदमाश को देखा था. जैसे ही बच्चे की नींद खुली, तो बदमाश ने बच्चे का मुंह कंबल से ढक दिया. बच्चे ने बताया कि बदमाश ने धमकी दी थी कि अगर कंबल से बाहर निकले, तो जान से मार देंगे. मौके पर पहुंची पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी हुई है. बदमाशों का कोई सुराग नहीं है. व्यापारी पवन गर्ग आयुर्वेद दवाई के होलसेल विक्रेता हैं.


पास में ही है केंद्रीय परिवहन राज्य मंत्री का घर

पुलिस का दावा है कि जल्द बदमाशों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी. मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है. जिस जगह वारदात हुई, उस जगह से थोड़ी ही दूरी पर गाजियाबाद के सांसद और केंद्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री वी के सिंह का भी आवास है. वहीं इस इलाके में कई अन्य हाईप्रोफाइल लोगों के मकान भी हैं.

ये भी पढ़ें:-गाजियाबाद: परिवार गया शादी में और चोरों ने खाली कर दिया घर

फिलहाल पुलिस आसपास इलाके के सीसीटीवी भी खंगाल रही है. हालांकि पीड़ित के घर में लगे हुए सीसीटीवी के काम न करने के कारण कोई खास सुराग पुलिस को नहीं मिल पाया है. घर में दाखिल होने के बाद बदमाशों ने परिवार के सभी सदस्यों के मोबाइल फोन बाल्टी में डाल दिए थे, जिससे वह किसी को फोन न कर पाएं. जाहिर है बदमाश पूरी तैयारी के साथ आए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.