ETV Bharat / crime

मायापुरी पुलिस ने मकोका में वांछित अपराधी को किया गिरफ्तार - मकोका

मायापुरी पुलिस (Mayapuri police) के हत्थे मकोका (MCOCA) का एक वांटेड क्रिमिनल (wanted criminal) चढ़ा है, जो पिछले काफी समय से फरार चल रहा था.

wanted criminal
वांटेड क्रिमिनल
author img

By

Published : Jun 2, 2021, 5:42 PM IST

नई दिल्ली: मायापुरी पुलिस (Mayapuri police) के हत्थे मकोका (MCOCA) का एक वांटेड क्रिमिनल (wanted criminal) चढ़ा है, जो पिछले काफी समय से फरार था. इस शातिर अपराधी का नाम मोहम्मद सैयद उर्फ फैजल उर्फ बबलू है.

मकोका में वांछित अपराधी को किया गिरफ्तार

मकोका का वांटेड क्रिमिनल अरेस्ट

दरअसल, 31 मई को मायापुरी पुलिस को खुफिया जानकारी मिली थी कि मोहम्मद सैयद नाम का अपराधी, जिस पर हरि नगर थाने में मकोका का केस दर्ज है, आने वाला है. जानकारी के मिलने के बाद मायापुरी थाने के सब इंस्पेक्टर अमित सहरावत, एएसआई शिवलाल, हेड कॉन्स्टेबल विवेक, कॉन्स्टेबल रामकिशन और नितिन की टीम नजफगढ़ रोड स्थित नंगली सकरावती भेजी गई, जहां से आरोपी पुलिस को धोखा देकर फरार होने में सफल हो गया, लेकिन पुलिस टीम ने टेक्निकल सर्विलांस की मदद से, पीछा कर उत्तम नगर के आर्य समाज रोड से गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें- Sagar Murder Case: सुशील पहलवान की रोहिणी कोर्ट में पेशी, पुलिस ने की रिमांड बढ़ाने की मांग

आरोपी हरिनगर का बैड कैरेक्टर भी है

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार किया गया आरोपी मोहम्मद सैयद बेहद ही खतरनाक अपराधी है और हरि नगर का बैड कैरेक्टर भी है, जो काफी समय से फरार चल रहा था. पुलिस पूछताछ कर, इसके द्वारा किये वारदातों का पता लगा रही है.

नई दिल्ली: मायापुरी पुलिस (Mayapuri police) के हत्थे मकोका (MCOCA) का एक वांटेड क्रिमिनल (wanted criminal) चढ़ा है, जो पिछले काफी समय से फरार था. इस शातिर अपराधी का नाम मोहम्मद सैयद उर्फ फैजल उर्फ बबलू है.

मकोका में वांछित अपराधी को किया गिरफ्तार

मकोका का वांटेड क्रिमिनल अरेस्ट

दरअसल, 31 मई को मायापुरी पुलिस को खुफिया जानकारी मिली थी कि मोहम्मद सैयद नाम का अपराधी, जिस पर हरि नगर थाने में मकोका का केस दर्ज है, आने वाला है. जानकारी के मिलने के बाद मायापुरी थाने के सब इंस्पेक्टर अमित सहरावत, एएसआई शिवलाल, हेड कॉन्स्टेबल विवेक, कॉन्स्टेबल रामकिशन और नितिन की टीम नजफगढ़ रोड स्थित नंगली सकरावती भेजी गई, जहां से आरोपी पुलिस को धोखा देकर फरार होने में सफल हो गया, लेकिन पुलिस टीम ने टेक्निकल सर्विलांस की मदद से, पीछा कर उत्तम नगर के आर्य समाज रोड से गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें- Sagar Murder Case: सुशील पहलवान की रोहिणी कोर्ट में पेशी, पुलिस ने की रिमांड बढ़ाने की मांग

आरोपी हरिनगर का बैड कैरेक्टर भी है

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार किया गया आरोपी मोहम्मद सैयद बेहद ही खतरनाक अपराधी है और हरि नगर का बैड कैरेक्टर भी है, जो काफी समय से फरार चल रहा था. पुलिस पूछताछ कर, इसके द्वारा किये वारदातों का पता लगा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.