ETV Bharat / crime

गाजियाबादः लोनी पुलिस ने गिरफ्तार किये छह नशा तस्कर - लोनी पुलिस ने गिरफ्तार किये छह नशा तस्कर

लोनी पुलिस ने छह नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से लाखों रुपये कीमत का गांजा और नशे का पाउडर बरामद हुआ है.

drug traffickers
नशा तस्कर
author img

By

Published : May 18, 2021, 7:33 PM IST

नई दिल्ली/गाज़ियाबादः कोरोना काल के बीच भी एनसीआर में नशे का काला कारोबार करने वाले तस्कर सक्रिय हैं. इसी कड़ी में गाजियाबाद में लोनी पुलिस ने 6 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से लाखों रुपये कीमत का गांजा और नशे का पाउडर बरामद हुआ है. मामले में पुलिस आगे की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. नशे का ये सामान एनसीआर और दिल्ली में सप्लाई किया जाना था.

गाजियाबाद में नशा तस्कर गिरफ्तार

लॉकडाउन में तस्करी, बड़े सवाल

लॉकडाउन के दौरान इस तरह से नशे की तस्करी के मामले सामने आने से कई सवाल उठ रहे हैं. सवाल यह है कि इस तरह से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नशे की तस्करी कैसे हो पा रही है. इस पर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है.

आरोपियों से यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि नशे का यह सामान कहां से लेकर आ रहे थे, क्योंकि पुलिस को पता चला है कि इस मामले में अन्य आरोपी भी शामिल हो सकते हैं. आरोपियों से पूछताछ के बाद ही नशे के कारोबार की बड़ी मछली तक पहुंचा जा सकता है.

ये भी पढ़ेंः गाजियाबादः केमिस्ट को ब्लैकमेल करने वाला गैंग गिरफ्तार


नये-नये तरीकों से होती तस्करी

आमतौर पर देखा जाता है कि किस तरह से पुलिस को चकमा देने के लिए नशे के सौदागर नये-नये फार्मूले अपनाते हैं. सामान को इधर से उधर ले जाने के लिए आरोपियों की गाड़ियों में कई बार मोडिफिकेशन भी देखा गया है, लेकिन पुलिस इन आरोपियों से एक हाथ आगे चल रही है. पुलिस का दावा है कि किसी भी सूरत में नशे का काला कारोबार पनपने नहीं दिया जाएगा.

आरोपियों के पकड़े जाने के बाद, उनसे संबंधित सूचनाएं दिल्ली और आसपास की पुलिस को भी अवगत कराई गई है, जिससे संबंधित इलाकों में भी आरोपियों से जुड़े हुए अन्य आरोपियों तक पहुंचा जा सके. पता चला है कि नशे के इन सौदागरों के निशाने पर युवा हैं, जिनको यह नशे की लत में धकेलना चाहते हैं.

नई दिल्ली/गाज़ियाबादः कोरोना काल के बीच भी एनसीआर में नशे का काला कारोबार करने वाले तस्कर सक्रिय हैं. इसी कड़ी में गाजियाबाद में लोनी पुलिस ने 6 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से लाखों रुपये कीमत का गांजा और नशे का पाउडर बरामद हुआ है. मामले में पुलिस आगे की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. नशे का ये सामान एनसीआर और दिल्ली में सप्लाई किया जाना था.

गाजियाबाद में नशा तस्कर गिरफ्तार

लॉकडाउन में तस्करी, बड़े सवाल

लॉकडाउन के दौरान इस तरह से नशे की तस्करी के मामले सामने आने से कई सवाल उठ रहे हैं. सवाल यह है कि इस तरह से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नशे की तस्करी कैसे हो पा रही है. इस पर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है.

आरोपियों से यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि नशे का यह सामान कहां से लेकर आ रहे थे, क्योंकि पुलिस को पता चला है कि इस मामले में अन्य आरोपी भी शामिल हो सकते हैं. आरोपियों से पूछताछ के बाद ही नशे के कारोबार की बड़ी मछली तक पहुंचा जा सकता है.

ये भी पढ़ेंः गाजियाबादः केमिस्ट को ब्लैकमेल करने वाला गैंग गिरफ्तार


नये-नये तरीकों से होती तस्करी

आमतौर पर देखा जाता है कि किस तरह से पुलिस को चकमा देने के लिए नशे के सौदागर नये-नये फार्मूले अपनाते हैं. सामान को इधर से उधर ले जाने के लिए आरोपियों की गाड़ियों में कई बार मोडिफिकेशन भी देखा गया है, लेकिन पुलिस इन आरोपियों से एक हाथ आगे चल रही है. पुलिस का दावा है कि किसी भी सूरत में नशे का काला कारोबार पनपने नहीं दिया जाएगा.

आरोपियों के पकड़े जाने के बाद, उनसे संबंधित सूचनाएं दिल्ली और आसपास की पुलिस को भी अवगत कराई गई है, जिससे संबंधित इलाकों में भी आरोपियों से जुड़े हुए अन्य आरोपियों तक पहुंचा जा सके. पता चला है कि नशे के इन सौदागरों के निशाने पर युवा हैं, जिनको यह नशे की लत में धकेलना चाहते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.