नई दिल्ली: ख्याला थाना (Khyala Police Station) पुलिस को खुफिया जानकारी मिली थी कि इलाके में शराब तस्कर (Smuggling of Illegal Liquor Delhi) आने वाले हैं. उसके बाद इलाके के एसीपी सुरेंद्र कुमार और ख्याला थाने के एसएचओ गुरसेवक के दिशा-निर्देशन में सुनील कुमार हेड कॉन्स्टेबल, धर्मवीर हेड कॉन्स्टेबल, गजराज शर्मा, कॉन्स्टेबल शैलेश कॉन्स्टेबल जितेंद्र और कॉन्स्टेबल कुलदीप की टीम बनाई गई.
जिसके बाद टीम ने मिली जानकारी वाली जगह पर ट्रैप लगाया और फिर सेंट्रो कार में शराब लेकर जा रहे आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम अमित उर्फ भोलू और मोहित हैं, जो गुड़गांव के रहने वाले हैं.
ये भी पढ़ें:-Dwarka: अवैध शराब के साथ 3 महिलाएं गिरफ्तार, एक्साइज एक्ट का मामला दर्ज
अमित पर पहले से एक आपराधिक मामला दर्ज है. पुलिस ने इनके कब्जे से जो कार बरामद की, उसमें से 22 कार्टन शराब बरामद की गई है. एक कार्टून में 50 क्वार्टर शराब रखे हुए थे और यह शराब सिर्फ हरियाणा में बेचने के लिए मान्य थी.