नई दिल्लीः साउथ-वेस्ट दिल्ली के कापसहेड़ा थाना इलाके के एक फार्म हाउस में चोरी के शक में 16 साल के एक नाबालिक लड़के की पीटकर की गई हत्या के मामले में पुलिस ने फार्म हाउस के ऑनर और दो गार्ड को गिरफ्तार किया है.
साउथ-वेस्ट जिले के डीसीपी इंगित प्रताप सिंह के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों की पहचान प्रकृति सिंह, रोहित और विनोद ठाकुर के रूप में हुई है. प्रकृति सिंह फार्म हाउस का ऑनर है. बाकी दोनों फार्म हाउस के गार्ड हैं. दोनों बिहार के दरभंगा के रहने वाले हैं. इनके खिलाफ मर्डर के मामले में एफआईआर दर्ज की गई थी.
ये भी पढ़ें-कापसहेड़ा थाना: युवाओं ने पुलिसकर्मियों के साथ फिटनेस के लिए लगाई दौड़
बता दें की बुधवार दिन में 16 साल का संदीप महतो दो दोस्तों के साथ कापसहेड़ा के फार्म में घुस गया था. "गिल संधू ट्रांसपोर्ट" नाम के फार्म हाउस में मौजूद गार्ड और ऑनर को शक हुआ कि ये चोरी करने आये हैं. उन्होंने तीनों लड़कों को पकड़ने की कोशिश की, तो दो लड़के भाग गए, लेकिन संदीप को पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी, जिससे संदीप की मौत हो गई.
ये भी पढ़ें-कापसहेड़ा पुलिस ने तीन जेब कतरों को किया गिरफ्तार, बरामद किए 5 मोबाइल
पिटाई के दौरान संदीप भागा भी था, लेकिन कुछ दूरी पर जाकर गिर गया. उसके सिर पर डंडा की चोट लग गई थी. इसी दौरान फार्म हाउस के कुत्ते भी उसके पीछे पड़ गए. उन्होंने भी संदीप को कई जगह काटा था. कुछ दूरी पर जाकर संदीप की मौत हो गई थी.
बुधवार शाम पांच बजे के आसपास ई-रिक्शा चलाने वाले नवाब अंसारी की नजर बेसुध पड़े, इस नाबालिक पर पड़ी, तो उसने पुलिस को कॉल करके जानकारी दी. पुलिस पहुंची, तो संदीप की मौत हो गई थी. मृतक के परिवार वालों को मौके बुलाकर पहचान करवाई गई. डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था.