नई दिल्ली: राजधानी में दक्षिण पूर्वी जिले के कालकाजी थाना क्षेत्र में हुई चोरी की बड़ी वारदात को पुलिस ने सुलझा लिया है. बता दें कालकाजी इलाके में स्थित अंजलि ज्वेलर्स शोरूम में चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया था. इस मामले को समझाते हुए पुलिस ने चोरी की 25 kg ज्वेलरी बरामद की है.
इस मामले को लेकर एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें दिख रहा है कि एक व्यक्ति पीपीई किट पहने हुए नजर आ रहा है. सीसीटीवी फुटेज की मदद से ही पुलिस आरोपी तक पहुंची है. बता दे कालकाजी मार्केट में स्थित अंजलि ज्वेलर्स में मंगलवार को चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था और सुबह जब बुधवार को शोरूम खुला तो पाया गया कि ज्वेलरी शोरूम से करोड़ों के ज्वेलरी गायब है.
ये भी पढ़ें:-कालकाजी इलाके में ज्वेलर की दुकान से करोड़ों की चोरी
जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू की थी. जिसमें आसपास के सीसीटीवी फुटेज खगाले थे. फिलहाल इस सनसनीखेज करोड़ों की चोरी के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है और एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. करोड़ों की चोरी के इस मामले को 24 घंटे के अंदर पुलिस ने सुलझा लिया है.