नई दिल्ली: सीबीआई, क्राइम ब्रांच एवं आयकर अधिकारी बनकर वारदात करने वाले ईरानी गैंग (Irani gang) के बदमाश पुलिस से बचने के लिए अपनी पत्नी का सहारा ले रहे हैं. उन्होंने पुलिस को चकमा देने के लिए अपराध में पत्नी को पार्टनर बना लिया है. ठगे गए सोने को वह अपनी पत्नी के माध्यम से ज्वेलर को बिकवाते हैं. ऐसे में उनके पकड़े जाने पर भी पुलिस को यह जानकारी नहीं मिलती कि सोना कहां बेचा गया. क्योंकि इसकी जानकारी आरोपी के पास होती ही नहीं है.
जानकारी के अनुसार बाड़ा हिंदूराव (Bada Hindurao) इलाके में 10 जून को ईरानी गैंग ने वारदात को अंजाम दिया. इसमें ऑटो में जा रहे जौहरी के कर्मचारी को इस गैंग ने क्राइम ब्रांच के कर्मचारी बनकर रोका और उससे आभूषण (jewelry) के दस्तावेज दिखाने को कहा गया. जिसमें वह दस्तावेज नहीं दिखा सका, तो आरोपी उसके पास मौजूद 915 ग्राम सोने के गहने (gold jewelry) लेकर वहां से फरार हो गए.
इस बाबत बाड़ा हिंदूराव थाने (Bada Hindurao police station) में एफआईआर दर्ज की गई थी. क्राइम ब्रांच को सूचना मिली कि इस वारदात को अंजाम देने वाला शख्स भोपाल में मौजूद है. इस जानकारी पर क्राइम ब्रांच (Crime branch) की टीम ने छापा मारकर उसे गिरफ्तार कर लिया. उसने अपने तीन अन्य साथियों के नाम भी बताए, लेकिन आरोपी के पास से सोना बरामद नहीं हुआ.
सोना बेचने की जिम्मेदारी पत्नी को दी
पूछताछ के दौरान जब आरोपी से सोने के बारे में जानकारी मांगी गई, तो वह कुछ नहीं बता सका. उसने क्राइम ब्रांच को बताया कि उनके गैंग के सदस्य ठगे गए सोने को बेचने का काम नहीं करते हैं. यह काम वह अपने किसी सदस्य की पत्नी को सौंपते हैं. जिसमें महिला किसी जौहरी के पास जाकर सोने को बेचकर आ जाती है.
ये भी पढ़ें:-दिल्ली में क्राइम-भोपाल में ठिकाना! ईरानी गैंग का बदमाश ऐसे चढ़ा क्राइम ब्रांच के हत्थे
इससे मिलने वाली राशि को वह आपस में बांट लेते हैं. वह महिला से उस जौहरी के बारे में बात नहीं करते, जहां उसने सोना बेचा है. इसकी वजह से उनके पास इसकी जानकारी नहीं होती. पुलिस अगर रिमांड पर लेकर उनसे सख्ती भी बरतें, तो भी वह जौहरी के बारे में नहीं बता पाएंगे. वहीं अगर पुलिस उनकी पत्नी को पकड़ लेती है, तो महिला होने के नाते उससे सख्ती नहीं बरती जाती. यह सोचकर उन्होंने अपनी पत्नी को गैंग का हिस्सा बना लिया है.
हवाई जहाज से जाते हैं वारदात करने
दिल्ली पुलिस के पूर्व एसीपी वेदभूषण (Former ACP of Delhi Police Ved Bhushan) ने बताया कि ईरानी गैंग के बदमाश कद-काठी से पुलिसकर्मी की तरह लगते हैं. देश के विभिन्न राज्यों में वह बड़े बाजार में वारदात करते हैं. राजधानी में यह गैंग ज्यादा वारदात करोल बाग एवं चांदनी चौक में करता है. वह सबसे ज्यादा शिकार ज्वैलर को बनाते हैं.
ये भी पढ़ें:-ईरानी गैंग के 4 आरोपी अरेस्ट, पूछताछ में जुटी पुलिस
इस गैंग के तीन से चार बदमाश बाजार में खड़े होकर शिकार तलाशते हैं. शिकार चिन्हित करने के बाद वह पुलिसकर्मी या आयकर अधिकारी बनकर जांच के लिए उस शख्स को रोकते हैं. जांच के बहाने वह उस शख्स के पास मौजूद सोने के आभूषण या नकदी लेकर फरार हो जाते हैं. इस गैंग के बदमाश अलग-अलग शहरों में हवाई जहाज से वारदात करने आते हैं. वारदात के बाद सोना लेकर उनका साथी अपने ठीकाने पर ट्रेन या टैक्सी से लौट जाता है.
ये भी पढ़ें:-ज्वेलरी लूटने वाले नकली सीबाआई और क्राइम ब्रांच अफसरों को STF ने किया गिरफ्तार
ऐसे ईरानी गैंग से बचें
- अगर आपको कोई जांच के लिए बिना पुलिस की वर्दी में रोकता है तो उससे आई कार्ड दिखाने को कहें.
- बीच सड़क जांच की जगह नजदीकी पुलिस बूथ या थाने चलने की बात उस शख्स से कहें.
- अगर जबरन आपकी जांच की जाए तो विरोध करते हुए शोर मचाएं.
- सड़क पर ऐसी जांच के दौरान अपने गहने या नकदी दूसरे के हाथ में न जाने दें.