नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के सरिता विहार थाना क्षेत्र में स्पेशल सेल के जरिए एटीएम लूटने वाले मेवाती गैंग के खिलाफ कार्रवाई की गई. जिसमें पुलिस मुठभेड़ में मेवाती गैंग के एक बदमाश, जिसका नाम शाहिद उर्फ रफीक उर्फ अब्दुल को पैर में गोली लगी. जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया.
ये भी पढ़ें:-प्रॉपर्टी पर कब्जा करने वाला घोषित भगोड़ा 10 साल बाद गिरफ्तार
बता दें कि यह बदमाश मूल रूप से हरियाणा के जिला नूह मेवात का रहने वाला बताया जा रहा है. आरोपी पर अलग-अलग राज्यों में 40 के करीब मामले दर्ज हैं. जानकारी के अनुसार दक्षिण पूर्वी जिले के सरिता विहार थाना क्षेत्र में स्पेशल सेल के द्वारा मेवाती गैंग के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बदमाश को गिरफ्तार किया है.