नई दिल्ली/गाजियाबाद: जनपद गाजियाबाद के निवाड़ी इलाके में पत्नी की सिर कुचलकर हत्या करने वाले आरोपी ने आत्महत्या कर ली है. मनोज नाम के आरोपी का शव निवाड़ी इलाके के पास जंगल में पेड़ से लटका मिला.
मनोज ने अपनी पत्नी कोमल को घरेलू विवाद के चलते ईंट से सिर पर हमला करके मौत के घाट उतार दिया था. तब से पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी, लेकिन इसी बीच उसका शव मिल जाने से मामले में चौंकाने वाला मोड़ आ गया है. क्योंकि मनोज ही हत्या का असली कारण बता सकता था.
शराब पीने का आदि था आरोपी मनोज
बताया जा रहा है कि पूर्व में आरोपी मनोज का व्यापार में घाटा हो गया था. इसके बाद वह शराब पीने का आदि हो गया था. इसके बाद से परिवार में भी घरेलू झगड़े शुरू हो गए थे, जिसके चलते पहले भी पति और पत्नी में लड़ाई हो चुकी थी. पत्नी कोमल लगातार मना करती थी कि जो जमीन पुश्तैनी है उसे नहीं बेचना है. लेकिन मनोज लगातार इस बात पर अड़ा हुआ था कि वह जमीन को बेचना चाहता है. इसी बात पर भी झगड़ा हुआ था. लेकिन इस वजह से उसने पत्नी का कत्ल कर दिया होगा, यह किसी को समझ नहीं आ रहा है.
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
माना जा रहा है कि पुलिस अन्य पहलुओं पर भी मामले की जांच कर रही है. क्योंकि मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. क्या बात है यह पत्नी की हत्या के बाद एक फरार पति की आत्महत्या का मामला है, या फिर इसके पीछे कोई और वजह है, यह जांच के बाद साफ हो पाएगा.