ETV Bharat / crime

Greater Noida: फैक्ट्री एरिया में रैकी के बाद चोरी के तीन आरोपी गिरफ्तार - ग्रेटर नोएडा में चोरी के आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा के कासना थाना पुलिस ने रेकी करने के बाद चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

तीन आरोपी गिरफ्तार
तीन आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 27, 2021, 3:04 AM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडाः कासना थाना पुलिस ने रेकी करने के बाद चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. ये लोग पहले फैक्ट्री एरिया में रेकी करते थे. इसके बाद फैक्ट्री में लगे ताले को तोड़कर, चोरी की वारदात को अंजाम देते थे. इनके पास से 25 जुलाई को एक फैक्ट्री के गोदाम से चोरी किया गया लाखों रुपये का सामान बरामद किया गया है.


आरोपियों की पहचान बुलंदशहर निवासी शाहिद व जरगान और बिहार निवासी सप्पू के रूप में हुई है. इनके कब्जे से पुलिस ने एक बड़ा बंडल तार, तीन बंडल छोटे, दो पैनल ड्राइवर, एक विद्युत मोटर, एक वेट मशीन और सामान ढोने वाला एक जुगाड़ रिक्शा भी बरामद हुआ है. बरामद सामान की कीमत करीब साढ़े तीन लाख रुपये बताई जा रही है.

ये भी पढ़ें-ग्रेटर नोएडा: ऑन डिमांड वाहन चोरी के मामले में 3 गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा के एडिशनल डीसीपी विशाल पांडेय ने बताया कि 25 जुलाई को एक कंपनी मालिक द्वारा कासना थाने में चोरी के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. पीड़ित द्वारा दिये गये तहरीर के आधार पर 457/380 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया और मामले की जांच शुरू की गई. वहीं, सोमवार को पुलिस ने तीनों शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया.

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडाः कासना थाना पुलिस ने रेकी करने के बाद चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. ये लोग पहले फैक्ट्री एरिया में रेकी करते थे. इसके बाद फैक्ट्री में लगे ताले को तोड़कर, चोरी की वारदात को अंजाम देते थे. इनके पास से 25 जुलाई को एक फैक्ट्री के गोदाम से चोरी किया गया लाखों रुपये का सामान बरामद किया गया है.


आरोपियों की पहचान बुलंदशहर निवासी शाहिद व जरगान और बिहार निवासी सप्पू के रूप में हुई है. इनके कब्जे से पुलिस ने एक बड़ा बंडल तार, तीन बंडल छोटे, दो पैनल ड्राइवर, एक विद्युत मोटर, एक वेट मशीन और सामान ढोने वाला एक जुगाड़ रिक्शा भी बरामद हुआ है. बरामद सामान की कीमत करीब साढ़े तीन लाख रुपये बताई जा रही है.

ये भी पढ़ें-ग्रेटर नोएडा: ऑन डिमांड वाहन चोरी के मामले में 3 गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा के एडिशनल डीसीपी विशाल पांडेय ने बताया कि 25 जुलाई को एक कंपनी मालिक द्वारा कासना थाने में चोरी के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. पीड़ित द्वारा दिये गये तहरीर के आधार पर 457/380 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया और मामले की जांच शुरू की गई. वहीं, सोमवार को पुलिस ने तीनों शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें-Greater Noida: लिफ्ट देकर राहगीरों से लूटपाट करने वाला गिरफ्तार, फरवरी से चल रहा था फरार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.