नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की इकोनॉमिक ऑफेंस विंग (EOW) ने फ्लैट बनाकर लोगों को देने के नाम पर 2.5 करोड़ रुपये की ठगी करने के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान के पुनिया के रूप में हुई है. वह तमिलनाडु का रहने वाला है.
नौकरी छोड़ द्वारका में शुरू किया था प्रोजेक्ट
EOW के ज्वाइंट कमिश्नर ओपी मिश्रा के अनुसार, यह आरोपी आर्म्ड फोर्स का एक्स सर्विसमैन है. उसने नौकरी छोड़ने के बाद द्वारका के सेक्टर-23 में डिफेंस पर्सनल वेलफेयर हाउसिंग ऑर्गेनाइजेशन के नाम से एक प्रोजेक्ट की शुरुआत की थी. इसके अंतर्गत आरोपी ने लोगों से 2016 और 17 में फ्लैट देने का वादा किया था, लेकिन लोगों के पैसे लेकर फरार हो गया था.
ये भी पढ़ेंःमुकेश अंबानी के घर के पास विस्फोटक से भरी गाड़ी बरामद
2019 में EOW को सौंपा गया मामला
इसके खिलाफ साल 2017 में द्वारका के सेक्टर-23 थाने में मामला दर्ज किया गया था. इसके बाद साल 2019 में मामले को दिल्ली पुलिस की EOW को सौंप दिया गया. आरोपी को पकड़ने के लिए EOW की टीम ने इसकी तलाश शुरू कर दी थी.
23 फरवरी को तमिलनाडु से किया गिरफ्तार
एसीपी कपिल पाराशर की देखरेख में सब इंस्पेक्टर अनुराग, सुरेश और कॉन्स्टेबल विकास की टीम ने टेक्निकल सर्विलांस और इंक्वायरी की मदद से 23 फरवरी को तमिलनाडु से गिरफ्तार कर लिया था. आरोपी को 27 फरवरी तक रिमांड पर लिया गया है.