ETV Bharat / crime

लूट और डकैती के मामले में आठ आरोपी गिरफ्तार, दो नाबालिग हिरासत में - आठ आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने लूट के मामले में अलग-अलग इलाके से लूट, छिनैती और डकैती के मामले में आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि दो नाबालिग को हिरासत में लिया है.

Delhi Crime News
Delhi Crime News
author img

By

Published : May 4, 2022, 10:43 AM IST

Updated : May 4, 2022, 11:27 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने लूट के मामले में अलग-अलग इलाके से लूट, छिनैती और डकैती के मामले में आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि दो नाबालिग को हिरासत में लिया है. इन आरोपियों के पास से चोरी का माला और वारदात में इस्तेमाल सामान बरामद हुआ है.

बाबा हरिदास नगर थाने की पुलिस टीम ने इलाके में एक शख्स को चाकू से घायल कर 20 हजार कैश लूट के मामले के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इनकी पहचान जितेंद्र उर्फ जॉनी और मिथिलेश के रूप में हुई है. ये दोनों नजफगढ़ इलाके के रहने वाले हैं. डीसीपी शंकर चौधरी के अनुसार आरोपी जितेंद्र उर्फ जॉनी बाबा हरिदास नगर थाना इलाके का घोषित बैड करेक्टर है और इस पर चोरी और स्नैचिंग के 7 मामले दर्ज हैं. उनके पास से लूट की रकम से बचे 11 हजार 700 रुपये और वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक और चाकू बरामद किया है. इस मामले में पुलिस दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की जांच की जा रही है. घटना 28 अप्रैल की बताई जा रही है.

पुलिस हिरासत में दो नाबालिग

सराय रोहिल्ला थाना पुलिस ने दो नाबालिग आरोपियों को पकड़ा है, जिनके पास से चोरी की स्कूटी बरामद हुई है. साथ ही दोनों नाबालिग अपराधिक वारदातों में स्कूटी का प्रयोग करते थे. पुलिस ने दोनों आरोपियों को बाल सुधार गृह भेज दिया है.

उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि सराय रोहिल्ला थाने की पुलिस टीम वाहनों की चेकिंग कर रही थी. उसी दौरान पुलिस ने स्कूटी पर दो संदिग्ध नाबालिगों को देखा, जो पुलिस को देखकर वापस भागने की कोशिश करने लगे. पुलिसकर्मियों ने पीछा कर दोनों आरोपियों को पकड़ा, उनसे पूछताछ की. दोनों नाबालिग स्कूटी डाक्यूमेंट्स नहीं दिखा सके, पड़ताल में पता चला कि स्कूटी करोल बाग थाना इलाके से 25 अप्रैल को चुराई गई थी. पुलिस ने दोनों आरोपियों को पकड़ कर बाल सुधार गृह भेज दिया है.

पांच कुख्यात बदमाश गिरफ्तार

साउथ दिल्ली के स्पेशल स्टाफ की टीम ने नेब सराय थाना क्षेत्र इलाके से एक ज्वेलरी शोरूम से डकैती के मामले में फरार चल रहे पांच कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने चार सिंगल शॉट कंट्री मेड पिस्तौल, चार जिंदा कारतूस, एक चाकू बरामद किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान धर्म पारदी, सब्बित, बादशाह पारदी, धर्म पारदी और पिट्टू पारदी के रूप में की गई है. पांचों आरोपी मध्य प्रदेश के अलग-अलग जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं. इन आरोपियों ने नेब सराय थाना क्षेत्र में एक ज्वेलरी शॉप से सोने के आभूषण के साथ एक पिस्तौल को भी लूट लिया था.

वहीं इस मामले में साउथ दिल्ली डीसीपी बेनिता मेरी जेकर ने जानकारी देते हुए बताया कि एक शिकायतकर्ता ने पीएस नेब सराय में सूचना दी कि किसी ने उसकी ज्वेलरी शॉप से सोने चांदी के जेवर और लाइसेंसी पिस्टल चोरी कर ली है. इस संबंध में थाना नीम सराय में मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू कर दी गई. घटना की गंभीरता को देखते हुए जांच स्पेशल स्टाफ की टीम को सौंपी गई एसीपी ऑपरेशन लक्ष्य पांडे ने स्पेशल स्टाफ इंस्पेक्टर अतुल त्यागी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया जिसमें एसआई योगेश धर्मेंद्र, एएसआई दयानंद जुगनू, अशोक जोगिंदर, अशोक कुमार, हेड कॉन्स्टेबल मनोज, संजय, विपिन, राकेश, नरेश, पंकज और कॉन्स्टेबल यशपाल, अशोक, अनूप, मीणा, अखिलेश, संदीप दयाल, पुष्पेंद्र संदीप पुनिया और योगेंद्र को शामिल किया गया.

ज्वेलरी शॉप में लूट की कोशिश में एक गिरफ्तार

साउथ वेस्ट दिल्ली के चांदनी महल इलाके में एक ज्वेलरी शॉप में हथियारबंद बदमाशों ने लूट की कोशिश की. शॉप में तीन लोगों को बंधक बना कर लूट की कोशिश की गई. लेकिन हिम्मत दिखाते हुए वो बदमाशों से भिड़ गए और शोर मचा दिया. पकड़े जाने के डर से बदमाश भागने लगे, उनमे से एक बदमाश को लोगों ने दबोच लिया और उसकी जमकर पिटाई करने के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया.

पुलिस के अनुसार आरोपी की पहचान नूर-ए-इलाही के सलमान के रूप में हुई है. चांदनी महल थाना पुलिस ने लूट की धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आरोपी सलमान पर पहले से 7 मामले दर्ज हैं.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने लूट के मामले में अलग-अलग इलाके से लूट, छिनैती और डकैती के मामले में आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि दो नाबालिग को हिरासत में लिया है. इन आरोपियों के पास से चोरी का माला और वारदात में इस्तेमाल सामान बरामद हुआ है.

बाबा हरिदास नगर थाने की पुलिस टीम ने इलाके में एक शख्स को चाकू से घायल कर 20 हजार कैश लूट के मामले के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इनकी पहचान जितेंद्र उर्फ जॉनी और मिथिलेश के रूप में हुई है. ये दोनों नजफगढ़ इलाके के रहने वाले हैं. डीसीपी शंकर चौधरी के अनुसार आरोपी जितेंद्र उर्फ जॉनी बाबा हरिदास नगर थाना इलाके का घोषित बैड करेक्टर है और इस पर चोरी और स्नैचिंग के 7 मामले दर्ज हैं. उनके पास से लूट की रकम से बचे 11 हजार 700 रुपये और वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक और चाकू बरामद किया है. इस मामले में पुलिस दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की जांच की जा रही है. घटना 28 अप्रैल की बताई जा रही है.

पुलिस हिरासत में दो नाबालिग

सराय रोहिल्ला थाना पुलिस ने दो नाबालिग आरोपियों को पकड़ा है, जिनके पास से चोरी की स्कूटी बरामद हुई है. साथ ही दोनों नाबालिग अपराधिक वारदातों में स्कूटी का प्रयोग करते थे. पुलिस ने दोनों आरोपियों को बाल सुधार गृह भेज दिया है.

उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि सराय रोहिल्ला थाने की पुलिस टीम वाहनों की चेकिंग कर रही थी. उसी दौरान पुलिस ने स्कूटी पर दो संदिग्ध नाबालिगों को देखा, जो पुलिस को देखकर वापस भागने की कोशिश करने लगे. पुलिसकर्मियों ने पीछा कर दोनों आरोपियों को पकड़ा, उनसे पूछताछ की. दोनों नाबालिग स्कूटी डाक्यूमेंट्स नहीं दिखा सके, पड़ताल में पता चला कि स्कूटी करोल बाग थाना इलाके से 25 अप्रैल को चुराई गई थी. पुलिस ने दोनों आरोपियों को पकड़ कर बाल सुधार गृह भेज दिया है.

पांच कुख्यात बदमाश गिरफ्तार

साउथ दिल्ली के स्पेशल स्टाफ की टीम ने नेब सराय थाना क्षेत्र इलाके से एक ज्वेलरी शोरूम से डकैती के मामले में फरार चल रहे पांच कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने चार सिंगल शॉट कंट्री मेड पिस्तौल, चार जिंदा कारतूस, एक चाकू बरामद किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान धर्म पारदी, सब्बित, बादशाह पारदी, धर्म पारदी और पिट्टू पारदी के रूप में की गई है. पांचों आरोपी मध्य प्रदेश के अलग-अलग जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं. इन आरोपियों ने नेब सराय थाना क्षेत्र में एक ज्वेलरी शॉप से सोने के आभूषण के साथ एक पिस्तौल को भी लूट लिया था.

वहीं इस मामले में साउथ दिल्ली डीसीपी बेनिता मेरी जेकर ने जानकारी देते हुए बताया कि एक शिकायतकर्ता ने पीएस नेब सराय में सूचना दी कि किसी ने उसकी ज्वेलरी शॉप से सोने चांदी के जेवर और लाइसेंसी पिस्टल चोरी कर ली है. इस संबंध में थाना नीम सराय में मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू कर दी गई. घटना की गंभीरता को देखते हुए जांच स्पेशल स्टाफ की टीम को सौंपी गई एसीपी ऑपरेशन लक्ष्य पांडे ने स्पेशल स्टाफ इंस्पेक्टर अतुल त्यागी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया जिसमें एसआई योगेश धर्मेंद्र, एएसआई दयानंद जुगनू, अशोक जोगिंदर, अशोक कुमार, हेड कॉन्स्टेबल मनोज, संजय, विपिन, राकेश, नरेश, पंकज और कॉन्स्टेबल यशपाल, अशोक, अनूप, मीणा, अखिलेश, संदीप दयाल, पुष्पेंद्र संदीप पुनिया और योगेंद्र को शामिल किया गया.

ज्वेलरी शॉप में लूट की कोशिश में एक गिरफ्तार

साउथ वेस्ट दिल्ली के चांदनी महल इलाके में एक ज्वेलरी शॉप में हथियारबंद बदमाशों ने लूट की कोशिश की. शॉप में तीन लोगों को बंधक बना कर लूट की कोशिश की गई. लेकिन हिम्मत दिखाते हुए वो बदमाशों से भिड़ गए और शोर मचा दिया. पकड़े जाने के डर से बदमाश भागने लगे, उनमे से एक बदमाश को लोगों ने दबोच लिया और उसकी जमकर पिटाई करने के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया.

पुलिस के अनुसार आरोपी की पहचान नूर-ए-इलाही के सलमान के रूप में हुई है. चांदनी महल थाना पुलिस ने लूट की धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आरोपी सलमान पर पहले से 7 मामले दर्ज हैं.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

Last Updated : May 4, 2022, 11:27 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.