नई दिल्ली: द्वारका डिस्ट्रिक्ट की स्पेशल स्टाफ और जाफरपुर कलां थाने की ज्वाइंट पुलिस टीम ने रंगदारी के लिए फायरिंग करने वाले एक नाबालिग को पकड़ा है. इस नाबालिग ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर काजीपुर गांव के दुकान पर फायरिंग की थी.
4 राउंड फायरिंग की
डीसीपी संतोष कुमार मीणा के अनुसार यह नाबालिग नवीन बली और नीरज बवानिया गैंग का मेंबर है. जिसने एक करोड़ की रंगदारी के लिए अपने साथी रितिक और विवेक के साथ मिलकर एक दुकान पर 4 राउंड फायरिंग की थी.
जेल में बंद बदमाश से कहने पर की फायरिंग
पुलिस के अनुसार इस नाबालिग ने रंगदारी के लिए फायरिंग, तिहाड़ जेल में बंद सनी नाम के बदमाश के निर्देश पर की थी. फिलहाल पुलिस इससे पूछताछ कर इसके साथ ही विवेक और रितिक की खोजबीन में जुटी हुई है, ताकि उनकी गिरफ्तारी हो सके.
ये भी पढ़ें:-द्वारका साउथः 40 से अधिक वारदात में शामिल नाबालिग को पुलिस ने दबोचा
मर्डर के मामले में था वांटेड
जानकारी के मुताबिक इस नाबालिग का साथी विवेक बेगमपुर थाने में दर्ज योविन मर्डर के मामले में वांटेड भी है.