नई दिल्ली: एंटी नारकोटिक्स सेल ने एक ड्रग पेडलर को हिरासत में लिया है. इसके पास से पुलिस ने सफेद पॉलीथीन बैग में 100 ग्राम हेरोइन बरामद किया है.
ये भी पढ़ें-कांग्रेस नेताओं को स्पेशल सेल ने भेजा नोटिस, संबित पात्रा से भी होगी पूछताछ
सूत्रों से मिली सूचना पर ट्रैप लगा पकड़ा
पुलिस को सूत्रों से आरोपी ड्रग पेडलर के उत्तम नगर के सफेदा पार्क के पास हेरोइन की सप्लाई के लिए आने की सूचना मिली. इस पर एंटी नारकोटिक्स सेल ने कार्रवाई करते हुए विकासपुरी- नजफगढ़ नाला रोड पर ट्रैप लगाकर, बाइक सवार आरोपी को दबोच लिया. पुलिस आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए आगे की जांच में जुट गई है.