नई दिल्ली: छावला थाना की पुलिस टीम ने एक वांटेड बदमाश को गिरफ्तार किया है. जिसकी पहचान अमित उर्फ मुन्ना के रूप में हुई. बदमाश कुतुब विहार फेस टू में रहता है.
पुलिस ने वांटेड बदमाश को गिरफ्तार किया डीसीपी द्वारका संतोष कुमार मीणा ने बताया कि छावला पुलिस को 20 जनवरी 2021 को एक जगह झगड़ा होने की जानकारी मिली थी. जिसमें घायल युवक बसंत चंद उर्फ विक्की को दीनदयाल उपाध्याय हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था. पुलिस ने पीड़ित के बयान पर मुकदमा दर्ज करने के बाद उस पर हमला करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था जबकि मुख्य आरोपी फरार था.छावला पुलिस को फरार बदमाश के बारे में इंफॉर्मेशन मिली और फिर छावला थाना एसएचओ ज्ञानेंद्र राणा की देखरेख में एएसआई राजेश, कॉन्स्टेबल मुकुल और रामस्वरूप की टीम ने गोयला डेयरी इलाके में ट्रैप लगाकर इस बदमाश को धर दबोचा.