नई दिल्लीः दिल्ली के बाजार में दो करोड रुपये से ज्यादा के जाली नोट 2000 रुपये की शक्ल में घूम रहे (Fake notes circulating in Delhi market) हैं. यह खुलासा स्पेशल सेल द्वारा पकड़े गए जाली नोटों के दो तस्करों ने (delhi police special cell arrested smuggler of counterfeit notes) किया है. उन्होंने बताया है कि वह पांच साल से बांग्लादेश बॉर्डर से जाली नोट लेकर दिल्ली सहित विभिन्न राज्यों में सप्लाई (Supply of counterfeit notes from Bangladesh to Delhi) करते हैं. पुलिस ने आरोपियों के पास से आठ लाख रुपये के जाली नोट बरामद किए हैं. यह सभी जाली नोट दो हजार रुपये के हैं.
डीसीपी जसमीत सिंह के अनुसार, अक्टूबर 2021 में स्पेशल सेल के इंस्पेक्टर ईश्वर सिंह को सूचना मिली कि बांग्लादेश बॉर्डर के रास्ते पश्चिम बंगाल के माला से जाली नोटों की खेप आ रही है. इस गैंग के ऊपर पुलिस टीम ने लगातार नजर रखी. लगभग दो महीने की कड़ी मेहनत के बाद पुलिस टीम को पता चला कि इस गैंग के सदस्य फिरोज शेख और मुफज्जल शेख दिल्ली, पश्चिम बंगाल, बिहार एवं अन्य राज्यों में जाली नोट पहुंचा रहे हैं. वह जाली नोटों की एक खेप लेकर कालकाजी मंदिर बस स्टॉप के पास आएंगे. इस जानकारी पर एसआई आदित्य और रंजीत की टीम ने वहां पर जाल बिछाया.
ये भी पढ़ेंः पुलिस मुठभेड़ में नंदू गैंग का बदमाश पकड़ाया, पिस्टल और गाेली बरामद
रात के समय वहां बैग लेकर खड़े शख्स की पहचान मुखबिर ने फिरोज शेख के रूप में की. कुछ देर बाद वहां पर मुफज्ज्ल शेख आया. फिरोज शेख ने यह बैग जैसे ही उसे दिया, उसी समय पुलिस टीम ने छापा मारकर दोनों को पकड़ लिया. तलाशी में उनके बैग से आठ लाख रुपये के जाली नोट मिले. यह सभी नोट दो-दो हजार रुपये के थे. इस बाबत स्पेशल सेल में मामला दर्ज किया गया है. फिरोज शेख ने पुलिस को बताया कि वह मुर्शिदाबाद निवासी सलाम से नोटों की खेप लेकर आया था. यह रकम वह दिल्ली में सप्लाई करने के लिए लाए थे.
वर्ष 2016 में नोटबंदी के बाद बांग्लादेश और पाकिस्तान से जाली नोटों की खेप आनी बंद हो गई थी. बीते चार साल से एक बार फिर इस तरीके से फर्जी जाली नोट छाप कर उन्हें भारत में भेजा जा रहा है. इनमें उसी तरीके के सिक्योरिटी फीचर डाले जा रहे हैं, जो भारत सरकार डालती है. यह जाली नोट नेपाल और बांग्लादेश के रास्ते भारत में पहुंचाये जा रहे हैं. इन आरोपियों से पूछताछ कर इस पूरे नेटवर्क का पता लगाने की कोशिश स्पेशल सेल कर रही है.
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप