नई दिल्लीः दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की पीसीआर टीम (PCR team) ने चोरी के दो अलग- अलग मामलों के दो आरोपियों को हिरासत (Two accused detained)में लिया है. दोनों आरोपियों के पास से चोरी किया गया एक मोबाइल और एक साइकिल बरामद किया गया है.
ये भी पढ़ें-Exclusive: कोरोना के बाद बच्चों के लिए दुनिया के देश टास्क फोर्स बनाएं- कैलाश सत्यार्थी
डीसीपी पीसीआर, ईशा पांडेय के अनुसार, पीसीआर पैट्रोलिंग पुलिस के एएसआई राजबीर और कांस्टेबल मोहम्मद अली, जब एक कॉल अटेंड कर मदनपुर खादर के प्रियंका कैंप के पास पहुंचे, तो उनकी नजर दो लड़कों पर पड़ी, जो आपस मे झगड़ रहे थे. पुलिस को आता देख दोनों भागने लगे. इनमें से एक को पीछा कर पुलिस ने दबोच लिया. पूछताछ में शक होने पर पुलिस ने उसकी तलाशी ली. उसके पास से एक मोबाइल फोन बरामद किया गया, जो ओखला से चुराया गया था. पुलिस ने मोबाइल जब्त कर, आरोपी को हिरासत में लिया और सरिता विहार पुलिस के हवाले कर दिया. हिरासत में लिए गए आरोपी की पहचान ओखला के सुनील के रूप में हुई है. आरोपी पहले भी लूट, स्नैचिंग और फिरौती के तीन मामलों में लिप्त रहा है.
वहीं, दूसरे मामले में सरिता विहार के डिस्ट्रिक्ट पार्क के पास पुलिस की नजर संदिध अवस्था में साइकिल के साथ खड़े एक युवक पर पड़ी. पूछताछ में संतोषजनक जवाब ना मिल पाने पर पुलिस ने संदिग्ध को हिरासत में ले लिया. आरोपी ने साइकिल चोरी का जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि वह इसे बेचने की नीयत से खड़ा था. आरोपी की पहचान सरिता विहार के तुषार के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपी और जब्त साइकिल को सरिता विहार पुलिस के हवाले कर दिया.