नई दिल्लीः पूर्वी दिल्ली की पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया थाना पुलिस ने सब्जी मंडी से लापता 8 साल की बच्ची को महज 12 घंटे में ढूंढ निकाला. जिसके बाद बच्ची को उसके परिजनों को सौंप दिया.
इसको लेकर डीसीपी दीपक यादव ने बताया कि रविवार रात दिल्ली से सटे खोड़ा कॉलोनी की रहने वाली एक महिला ने पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया थाना में शिकायत दर्ज कराई थी कि गाजीपुर सब्जी मंडी में सब्जी लेने के दौरान उसकी 8 साल की बेटी लापता हो गई है.सूचना मिलते ही मुकदमा दर्ज किया गया.
चाय की दुकान से बच्ची को बरामद किया
मधु विहार एसीपी अक्षांत कौशिक और एसएचओ पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया अरुण कुमार चौधरी के सुपरविजन में टीम ने बच्ची को ढूंढने के लिए तलाश शुरू की. गाजीपुर सब्जी मंडी के आसपास के इलाकों में तलाश की गई . व्हाट्सएप ग्रुप में बच्ची की तस्वीर सरकुलेट की गई और लाउड स्पीकर से अनाउंस किया गया. जिसके बाद बच्ची के दिल्ली से सटे भोपुरा गांव में होने की सूचना मिली. पुलिस ने भोपुरा गांव में चाय की दुकान चलाने वाले अली हसन के पास से बच्ची को बरामद कर लिया.
ये भी पढ़ें:-द्वारका: 5 साल के बच्चे को पुलिस ने ढूंढकर उसके परिवार से मिलवाया
पूछताछ में पता चला कि बच्ची रास्ता भटक कर भोपुरा पूरा गांव पहुंच गई थी. जहां अली हसन ने बच्ची की मदद करते हुए उसे सहारा दिया. लापता बच्ची को पाकर बच्ची के पिता ने दिल्ली पुलिस का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि दिल्ली पुलिस भगवान का रूप है.