नई दिल्ली: दक्षिण पूर्वी जिले के सरिता विहार थाने(Sarita vihar police station) की पुलिस टीम ने स्नैचिंग गिरोह(snatching gang) का पर्दाफाश करते हुए तीन बदमाशों(crooks) को गिरफ्तार किया है. साथ ही चोरी का सामान खरीदने वाले चार आरोपियों को भी हिरासत में लिया है. पुलिस ने इनके पास से पांच मोबाइल(mobiles) बरामद किए हैं. इनकी गिरफ्तारी से पुलिस ने 5 मामले सुलझाने का दावा किया है.
डीसीपी साउथ ईस्ट आरपी मीणा(DCP South East Delhi RP Meena) ने बताया कि स्नैचिंग(snatching case) के आरोप में सरिता विहार थाने की पुलिस टीम ने तीन आरोपियों अजय कुमार, प्रदीप और नीरज को गिरफ्तार किया है. वहीं चोरी का सामान खरीदने वाले चार आरोपियों को भी हिरासत में लिया गया है. जिनकी पहचान विवेक कुमार, सीमा कुमारी, आस मोहम्मद और रूबी खातून के रूप में हुईं है.
ये भी पढ़ें:-Delhi Police: चोरी के मामलों में पीसीआर टीम ने दो आरोपियों को पकड़ा
बता दें कि एसएचओ सरिता विहार अनंत कुमार गुंजन के नेतृत्व में पुलिस टीम पेट्रोलिंग पर थी. तभी मोहन कोऑपरेटिव इलाके में एक संदिग्ध को देखा गया.जब पुलिस ने उसको पकड़ने की कोशिश की, तो वह भागने लगा. जिसका पिछा कर पुलिस ने पकड़ लिया, जिसकी पहचान अजय के रूप में हुई.
ये भी पढ़ें:-सरिता विहार पुलिस टीम ने 2 स्नैचर को पकड़ा
पूछताछ में उसके निशानदेही पर दो सहयोगीयो प्रदीप और नीरज को भी पुलिस ने पकड़ा. साथ ही आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह चोरी के समान को चार लोगों को बेचते हैं. जिसके बाद पुलिस उन चोरों तक पहुंची और उन्हें भी हिरासत में ले लिया. फिलहाल पूरे मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.