नई दिल्ली: उत्तर-पूर्वी जिले की सीलमपुर और हर्ष विहार थाना पुलिस की टीम ने अलग-अलग इलाके से एक नाबालिग सहित चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. डीसीपी संजय कुमार सेन ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान भजनपुरा निवासी सतीश और गाजियाबाद निवासी विकास और कौशल के तौर पर हुई है. जबकि, चौथा आरोपी नाबालिग है.
डीसीपी ने बताया कि सीलमपुर थाना में तैनात हेड कांस्टेबल पूरन बहादुर और कांस्टेबल सुधीर पेट्रोलिंग ड्यूटी पर थे. इस दौरान उनकी नजर शास्त्री पार्क से सीलमपुर मेट्रो स्टेशन की तरफ गलत दिशा से आ रही ऑटो पर पड़ी. पुलिसकर्मियों ने रुकने का इशारा किया, तो ऑटो सवार भागने लगा. पुलिसकर्मियों ने पीछा कर उसे दबोच लिया. तलाशी में उसके पास से एक चाकू बरामद हुई. पूछताछ में आरोपी ने नाम सतीश बताया.
ये भी पढ़ें-DDMA के आदेश के बावजूद ITO घाट पहुंचे प्रवेश वर्मा, बोले- मैं करता हूं सभी को आमंत्रित
सतीश के खिलाफ पहले से चार अपराधिक मामले दर्ज हैं. वह ऑटो चलाने के साथ आपराधिक वारदात को अंजाम दिया करता था. डीसीपी ने बताया कि बाकी आरोपियों को हर्ष विहार थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आठ नवंबर को यूपी के रहने वाले बृजेश शर्मा ने शिकायत दर्ज कराई थी कि मीत नगर मंगल बाजार में वह मोबाइल की शॉप चलाते हैं. मोबाइल की शॉप बंद करके वह अपने भाई मनीष के साथ घर जा रहे थे. इस दौरान सबोली राधा विहार रोड के पास तीन बदमाशों ने उसे और उसके भाई को घेर लिया और उसने उसके भाई से 15 हजार रुपये लूट लिए. इस दौरान शोर शराबा सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और उन्होंने एक बदमाश को पकड़ कर उसकी पिटाई कर दी.
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को जीटीबी अस्पताल में दाखिल कराया गया और मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की गई. पूछताछ में पकड़ा गया आरोपी नाबालिग निकला. उसने बताया कि वह अपने साथ ही विकास और कौशल के साथ मिलकर क्षेत्र में लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया करता है, जिसके बाद मंडोली चुंगी एरिया से कौशल और विकास को भी गिरफ्तार कर लिया गया.