नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के डिफेंस कॉलोनी थाने की पुलिस ने देर रात इलाके में गश्त के दौरान अवैध शराब तस्करी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही आरोपी के कब्जे से 336 शराब की बोतलें बरामद की गई हैं और एक मारुति कार भी बरामद की गई है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान अशोक के रूप में की गई है. आरोपी दिल्ली के एंड्रयू गंज का निवासी बताया जा रहा है.
ये भी पढ़ें : द्वारका: दो भाइयों पर हमला करने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार
अवैध शराब की बोतलें जब्त
इलाके में लगभग 11 बजे टीम ने गश्त के दौरान एक कार खड़ी देखा. कार की जांच करने पर उसमें 28 कार्टन मिले, जिनमें 336 अवैध शराब की बोतलें पाई गईं. पूछताछ पर कार चालक की पहचान अशोक के रूप में की गई. इसके साथ ही पुलिस ने कार चालक और कार को कब्जे में ले लिया.
ये भी पढ़ें : ATM से कैश उड़ाने वाले मेवात गैंग का सदस्य गिरफ्तार
होली के त्योहार पर बेचने की तैयारी
पूछताछ पर आरोपी अशोक ने बताया कि उसने यह शराब यादव नाम के व्यक्ति से खरीदी थी और इसे होली के त्योहार पर बेचने के लिए चिराग दिल्ली में एक ढाबे पर सप्लाई के लिए लेकर जा रहा था. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच में जुट गई है.