नई दिल्ली: राजधानी में दिल्ली पुलिस की मेट्रो यूनिट ने 'ऑपेशन मिलाप' के तहत अलग-अलग मामलों में तीन लापता नाबालिग लड़कियों को ढूंढ कर उन्हें सुरक्षित उनके परिवार के पास वापस पहुंचाया.
ये भी पढ़ें:-दिल्ली: मेट्रो यूनिट ने 7 नाबालिगों को ढूंढकर परिवार के पास पहुंचाया
दूसरे मामले में राजा गार्डन मेट्रो पुलिस द्वारा दो नाबालिग लड़कियों को उनकी मां सहित टेक्निकल सर्विलांस की मदद से ढूंढ लिया गया. जानकारी के अनुसार, मेट्रो पुलिस यूनिट 'ऑपरेशन मिलाप' के तहत पिछले 68 दिनों में एक दिव्यांग सहित 53 बच्चों और एक महिला को ढूंढकर, उन्हें उनके परिवार के पास पहुंचा चुकी है.