ETV Bharat / crime

नई जेल में ड्राई फ्रूट नहीं मिला, तो नाराज हो गया यह गैंगस्टर - गैंगस्टर सुनील राठी परेशान

मंडोली जेल में बंद सुनील राठी ट्रांसफर के बाद काफी परेशान है. उसे पिछले दिनों रोहिणी जेल से मंडोली जेल शिफ्ट किया गया था. गैंगस्टर के परेशानी का कारण उसका खाने-पीने व पहनने का सामान छुटना है.

गैंगस्टर सुनील राठी परेशा
गैंगस्टर सुनील राठी परेशा
author img

By

Published : Oct 2, 2021, 1:21 PM IST

नई दिल्लीः नामी बदमाश प्रेम प्रकाश सिंह उर्फ मुन्ना बजरंगी की हत्या का आरोपी सुनील राठी मंडोली जेल में परेशान है. उसकी परेशानी की वजह उसे एक से दूसरी जेल में शिफ्ट किया जाना है. दरअसल, उसे दूसरी जेल में शिफ्ट तो कर दिया गया है, लेकिन उसका पूरा सामान अभी भी पुरानी जेल में है. इसमें 7 किलो ड्राई फ्रूट्स, 25 जोड़ी कपड़े, 6 जोड़ी सैंडल एवं अन्य सामान शामिल हैं. यह सामान उसे नहीं मिल रहा है, जिसके चलते वह जेल प्रशासन से नाराज है.


जानकारी के अनुसार, रोहिणी कोर्ट में हुई कैदी जितेंद्र गोगी की हत्या के बाद से जेल में अलग-अलग बदमाशों को सुरक्षित रखने के लिए प्रशासन द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं. यह भी कोशिश की जा रही है कि जिन गैंग के बीच रंजिश चल रही है, उन्हें अलग रखा जाए. मंडोली जेल संख्या-15 स्थित हाई रिस्क वार्ड में बंद सुनील राठी को भी जेल संख्या-14 में शिफ्ट कर दिया गया है. जेल संख्या-15 में ही सुनील मान उर्फ टिल्लू भी बंद हैं, जिस पर रोहिणी कोर्ट में हुई जितेंद्र गोगी की हत्या की साजिश रचने का आरोप है. बीते बुधवार को उसे जेल संख्या 14 में शिफ्ट करने के बाद उसका कुछ सामान वहां पहुंचा दिया गया, जिसकी अनुमति जेल प्रशासन की तरफ से है. लेकिन काफी सामान अभी भी जेल संख्या 15 में सुरक्षा वाली जगह पर ही रखा हुआ है.


ये भी पढ़ें-दिल्ली के वह 10 अपराधी, जो दिल्ली पुलिस के लिए बने चुनौती

दरअसल, शिफ्टिंग के दौरान सुरक्षाकर्मियों ने देखा कि उसके पास 7 किलो ड्राई फ्रूट, 25 जोड़ी कपड़े, 6 जोड़ी सैंडल, 10 बेडशीट और एक रजाई है. जबकि, इससे संबंधित कोई भी दस्तावेज जेल प्रशासन ने नहीं दिया है. इसलिए इस सामान को उन्होंने दूसरी जेल में नहीं पहुंचाया. इसके अलावा आधा दर्जन बैग भी हैं, जिसे अभी नहीं खोला गया है. उसके पास इन सामान को रखने का कोई ऑर्डर नहीं था. यह सामान रोके जाने से नाराज होकर वह चेकिंग के इलाके में ही बैठ गया. जेल के वरिष्ठ अधिकारियों ने जब उसे देखा तो इसके बाद उसे दूसरी जेल में शिफ्ट किया गया.



ये भी पढ़ें-Rohini Court shootout: जेल में टिल्लू ने रची थी गोगी की हत्या की साजिश! रिमांड में लेकर पुलिस करेगी पूछताछ

सूत्रों के अनुसार, सुनील राठी यूपी का एक बड़ा गैंगस्टर है, जिसने प्रेम प्रकाश सिंह उर्फ मुन्ना बजरंगी की बागपत जेल में हत्या कर दी थी. उसे इस हत्याकांड के बाद दिल्ली की मंडोली जेल में शिफ्ट कर दिया गया था. सूत्रों के अनुसारस यहां रहते हुए उसने दिल्ली के गैंगस्टर नीरज बवाना, नवीन बाली और सुनील मान उर्फ टिल्लू से हाथ मिला लिया है. इसके चलते जेल प्रशासन उस पर खासतौर से नजर रख रही है.

नई दिल्लीः नामी बदमाश प्रेम प्रकाश सिंह उर्फ मुन्ना बजरंगी की हत्या का आरोपी सुनील राठी मंडोली जेल में परेशान है. उसकी परेशानी की वजह उसे एक से दूसरी जेल में शिफ्ट किया जाना है. दरअसल, उसे दूसरी जेल में शिफ्ट तो कर दिया गया है, लेकिन उसका पूरा सामान अभी भी पुरानी जेल में है. इसमें 7 किलो ड्राई फ्रूट्स, 25 जोड़ी कपड़े, 6 जोड़ी सैंडल एवं अन्य सामान शामिल हैं. यह सामान उसे नहीं मिल रहा है, जिसके चलते वह जेल प्रशासन से नाराज है.


जानकारी के अनुसार, रोहिणी कोर्ट में हुई कैदी जितेंद्र गोगी की हत्या के बाद से जेल में अलग-अलग बदमाशों को सुरक्षित रखने के लिए प्रशासन द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं. यह भी कोशिश की जा रही है कि जिन गैंग के बीच रंजिश चल रही है, उन्हें अलग रखा जाए. मंडोली जेल संख्या-15 स्थित हाई रिस्क वार्ड में बंद सुनील राठी को भी जेल संख्या-14 में शिफ्ट कर दिया गया है. जेल संख्या-15 में ही सुनील मान उर्फ टिल्लू भी बंद हैं, जिस पर रोहिणी कोर्ट में हुई जितेंद्र गोगी की हत्या की साजिश रचने का आरोप है. बीते बुधवार को उसे जेल संख्या 14 में शिफ्ट करने के बाद उसका कुछ सामान वहां पहुंचा दिया गया, जिसकी अनुमति जेल प्रशासन की तरफ से है. लेकिन काफी सामान अभी भी जेल संख्या 15 में सुरक्षा वाली जगह पर ही रखा हुआ है.


ये भी पढ़ें-दिल्ली के वह 10 अपराधी, जो दिल्ली पुलिस के लिए बने चुनौती

दरअसल, शिफ्टिंग के दौरान सुरक्षाकर्मियों ने देखा कि उसके पास 7 किलो ड्राई फ्रूट, 25 जोड़ी कपड़े, 6 जोड़ी सैंडल, 10 बेडशीट और एक रजाई है. जबकि, इससे संबंधित कोई भी दस्तावेज जेल प्रशासन ने नहीं दिया है. इसलिए इस सामान को उन्होंने दूसरी जेल में नहीं पहुंचाया. इसके अलावा आधा दर्जन बैग भी हैं, जिसे अभी नहीं खोला गया है. उसके पास इन सामान को रखने का कोई ऑर्डर नहीं था. यह सामान रोके जाने से नाराज होकर वह चेकिंग के इलाके में ही बैठ गया. जेल के वरिष्ठ अधिकारियों ने जब उसे देखा तो इसके बाद उसे दूसरी जेल में शिफ्ट किया गया.



ये भी पढ़ें-Rohini Court shootout: जेल में टिल्लू ने रची थी गोगी की हत्या की साजिश! रिमांड में लेकर पुलिस करेगी पूछताछ

सूत्रों के अनुसार, सुनील राठी यूपी का एक बड़ा गैंगस्टर है, जिसने प्रेम प्रकाश सिंह उर्फ मुन्ना बजरंगी की बागपत जेल में हत्या कर दी थी. उसे इस हत्याकांड के बाद दिल्ली की मंडोली जेल में शिफ्ट कर दिया गया था. सूत्रों के अनुसारस यहां रहते हुए उसने दिल्ली के गैंगस्टर नीरज बवाना, नवीन बाली और सुनील मान उर्फ टिल्लू से हाथ मिला लिया है. इसके चलते जेल प्रशासन उस पर खासतौर से नजर रख रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.