नई दिल्ली: आजादी के बाद 1948 में पाकिस्तान से युद्ध के दौरान सीने पर गोली खाकर दुश्मनों का सामना करने वाले लेफ्टिनेंट जनरल मनमोहन खन्ना को मिला महावीर चक्र मेडल चोरी हो गया है. डिफेंस कॉलोनी में रह रहे उनके परिवार के घर चोरी हुई. इस दौरान चोरों ने यह मेडल भी चोरी कर लिया. सीसीटीवी में चोरों की तस्वीर साफ दिख रही है, लेकिन अब तक चोरों का कुछ पता नहीं है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.
महावीर चक्र भारतीय सेना के सर्वोच्च मेडल में से एक है. 1948 में मनमोहन खन्ना जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान के खिलाफ जंग पर थे. उनके सभी साथी मारे गए थे. लेफ्टिनेंट जनरल अकेले ही पाकिस्तानी आर्मी से भिड़ गए. उन्होंने सीने पर गोली भी खाई. इसके बावजूद पाकिस्तानी सेना के सामने अकेले ही डटे रहे. कुछ देर बाद इंडियन आर्मी की दूसरी टुकड़ी आई और उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी जान बची सकी. इस बहादुरी के चलते भारत सरकार द्वारा महावीर चक्र का सम्मान दिया गया था. वह भले आज इस दुनिया में नहीं है, लेकिन यह प्रतीक चिह्न, उनके परिवार का सम्मान है, लेकिन चोरों ने इस पर हाथ साफ कर दिया.
मनमोहन खन्ना की बेटी विनीता सिंह पति रिटायर्ड ब्रिगेडियर अर्जुन सिंह के साथ इस घर में रहती हैं. उनके बच्चे विदेश में रहते हैं. उनका घर देहरादून में भी है. पिछले दो महीने से, यह लोग देहरादून स्थित घर में थे. 27 जुलाई को रिश्तेदारों ने बताया कि घर में चोरी हो गई है. दोनों पति-पत्नी चोरी की सूचना मिलने के बाद देहरादून से दिल्ली आए. छानबीन के बाद पता लगा कि घर के कई कीमती सामानों के साथ पिता की धरोहर महावीर चक्र भी चोरी हो गया है.
ये भी पढ़ें-दिल्ली: चोरी के मामले में 3 आरोपी गिरफ्तारी, ई- रिक्शा की 3 बैटरी बरामद
ये भी पढ़ें-महावीर नगर में फिर चोरी, दूध, दही, मक्खन, पनीर कुछ नहीं छोड़ा